श्री चित्रगुप्त पूजा के साथ एआई पर चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण

श्री चित्रगुप्त पूजा के साथ 

एआई पर चर्चा और सांस्कृतिक 

कार्यक्रम मुख्य आकर्षण




करमटोली के आईएमए भवन में धूमधाम से आयोजित होगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

रांची : 14 नवम्बर. श्री चित्रगुप्त परिवार, मोरहाबादी के तत्वावधान में बुधवार को करमटोली स्थित आईएमए भवन में भव्य श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें सामूहिक रूप से श्री चित्रगुप्त भगवान का पूजन होगा और सभी कायस्थ अपने आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत करेंगे.

आज शाम श्री चित्रगुप्त परिवार की बैठक हुई और इसमें कार्यक्रम को अंतिम स्वरुप दिया गया. बैठक में लिये गये निर्णय के अनुरूप बुधवार को विधि विधान से पूजन के बाद प्रसाद वितरण और भाई भोज का आयोजन होगा और फिर संध्या आरती होगी. इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन इस वर्ष का मुख्य आकर्षण है.

आयोजित पूजनोत्सव को भव्य एवं व्यापक बनाने के लिये पूरी व्यवस्था की गयी है. इस सन्दर्भ में आज शाम आईएमए भवन में एक बैठक हुई जिसमें संरक्षक डॉ. प्रणव कुमार बब्बू, अध्यक्ष सुनील किशोर सिन्हा, उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार, लाला लक्ष्मी लाल, प्रवीण कुमार सिन्हा, सुभाष कुमार, रमेश कुमार एवं डॉ संदीप कुमार, सचिव संजीव सिन्हा, कोषाध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव संजीव सिन्हा, अजय कुमार, अजीत कुमार सिन्हा, प्रभात सहाय एवं अभिषेक कुमार मिंकु, जयशंकर जयपुरियार, कार्यकारी सचिव पंकज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारिणी सदस्य अनुनय शंकर टिंकू आदि ने भाग लिया.

Post a Comment

0 Comments