चित्रकला के विशेषज्ञों के द्वारा निर्वाचन / प्रकृति /
संस्कृति आदि पर आधारित विभिन्न
चित्रकलाएं तैयार की जाएंगी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 मतदाता जागरूकता हेतु Voter Fest "चुनाव का पर्व कला महोत्सव मतदाता जागरूकता एवं युवाओं में मतदान के प्रति उत्साहवर्द्धन के उद्देश्य से आड्रे हाउस रांची में दिनांक 01 एवं 02 मार्च 2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से Voter Fest "चुनाव का पर्व कला महोत्सव का आयोजन जा रहा है।
जिसमें आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता जागरूकता एवं युवाओं में मतदान के प्रति उत्साहवर्द्धन के उद्देश्य से आड्रे हाउस रांची में दिनांक 01 एवं 02 मार्च 2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से Voter Fest "चुनाव का पर्व कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
चित्रकला के विशेषज्ञों के द्वारा निर्वाचन / प्रकृति / संस्कृति आदि पर आधारित विभिन्न चित्रकलाएं तैयार की जाएगी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया की
Fest के दौरान चित्रकला के विशेषज्ञों के द्वारा निर्वाचन / प्रकृति / संस्कृति आदि पर आधारित विभिन्न चित्रकलाएं तैयार की जाएंगी। साथ ही विभिन्न शिक्षण संस्थानों के Band एवं Professional Bands के द्वारा उक्त दोनों दिनों में युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के संबंध में मनोरंजक कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों द्वारा Voting का Hands-on अनुभव प्राप्त करने के लिए EVM Demonstration सेंटर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया की कार्यक्रम स्थल पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए EVM Demonstration Centre स्थापित किया जाएगा ताकि कार्यक्रम में आने वाले सभी व्यक्तियों द्वारा Voting का Hands-on अनुभव प्राप्त हो सके।
सभी प्रतिभागियों हेतु "Certificate of Participation" एवं स्मृति चिन्ह
कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों हेतु "Certificate of Participation" एवं स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।
अधिक से अधिक संख्या में इस महोत्सव में शामिल होने की अपील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में इस महोत्सव में शामिल होने की अपील की गई।
0 Comments