बीए की छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर लगाया यौन शोषण का आरोप

बीए की छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर पर 

लगाया यौन शोषण का आरोप



प्रयागराज (राम आसरे)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर पर एक छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लायागा है। छात्रा ने प्रोफेसर पर आरोप लगाते हुए कहा कि ने मुझे बुलाकर मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। छात्रा ने कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल इस मामले में बीते शनिवार को छात्रा ने इतिहास विभाग के असिटेंट प्रोफेसर पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। छात्रा बीए में तृतीय वर्ष में अध्ययनरत है। तहरीर देते हुए छात्रा ने लिखा है कि प्रोफेसर अजय कुमार ने उसे द्वितीय वर्ष के समय ही प्रेम प्रस्ताव दिया था। जिसके बाद उस प्रस्ताव को इंकार करने पर फोन कर परेशान करना शुरु कर दिया था।
अजय कुमार ने खुद को कैंसर का मरीज बताकर इमोशनल ब्लैकमेल करना शुरु कर दिया था। मुझे बुलाकर मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया। विरोध करने और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने लगे।

Post a Comment

0 Comments