माल महराज का और मिर्जा खेले होली ए बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी विस्थापित परीवार: आशुतोष

 माल महराज का और मिर्जा खेले होली ए बिल्कुल

 बर्दाश्त नहीं करेगी विस्थापित परीवार: आशुतोष 




टंडवा:आम्रपाली मे सभी तरह का व्यवस्था चरमरा सा गया है सीसीएल प्रबंधन हर क्षेत्र में अपनी मनमानी कर रही है हर जगह गंदगी फैला है, ट्रक परिचालन मे रोज नया नियम बनाया जा रहा है, भाड़ा का भी भुगतान समय से नहीं हो रहा है हर प्लांट का भाड़ा का दर गिर गया है, जिससे वाहन मालिक पुर्ण रूप से परेशान हैं, वहीं विस्थापन का कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है, बोरोजगारी लगातार बढती जा रही है विस्थापित गांव के लड़के दुसरे राज्य में आय दिन शहर से पलायान कर रहे हैं जबकि बड़ी -बड़ी कंपनियां यहां से लुटकर ले जा रही है, पुरा परियोजना मे बाहरी लोगों का राज है जो कि बर्दाश्त से बाहर है, उक्त बातें वाहन मालिक संघ के पुर्व संयोजक सह विस्थापित नेता आशुतोष मिश्रा ने कहा है श्री मिश्रा ने आगे कहा कि समस्याओ के समाधान के लिए बहुत जल्द आम्रपाली महाप्रबंधक से मिलकर समाधान निकाला जाएगा, अगर महाप्रबंधक समस्याओं पर गंभीरता से समाधान नहीं करते हैं तो आंदोलन किया जाएगा एसे उम्मीद है महाप्रबंधक बारीकी से समस्याओं को समझेंगे और समाधान करेंगे श्री मिश्रा ने आगे कहा माल महाराज का और मिर्जा खेले होली, विस्थापित गांव के लोग भुखे प्यासे और बाहरी लोग के लिए रसमलाई और ड्रींकल वाटर जो बिल्कुल बर्दाश्त से बाहर है, विस्थापित गांव के लोग अब आर पार के जंग के लिए तैयार हैं।

Post a Comment

0 Comments