बी0एच0यू0 परिसर में मारपीट कर पैसा छीनने वाले
अभियुक्त को थाना लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार
वाराणसी (राम आसरे)। पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के कुशल नेतृत्व तथा प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकान्त मिश्र की टीम द्वारा सनिवार को वादी मिथिलेश तिवारी पुत्र स्व0 केदारनाथ तिवारी निवासी प्लाट नं0- 814 मदरवाँ सामने घाट थाना लंका वाराणसी के साथ हुई बी0एच0यू0 परिसर में मारपीट व लूट की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 72/2024 धारा 323/504/506/392 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी सनिवार को साकेत नगर वीएनएस स्कूल के पीछे से थाना लंका पुलिस द्वारा की गयी। जिसके पास से लूटे गये रूपये में से 2250/- रूपया बरामद किया गया।
0 Comments