शिव बारात निकलने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई
अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची, श्री उत्कर्ष कुमार एवं अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची, श्री राजेश्वर नाथ आलोक की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिव बारात संबंधी विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर प्रशासक नगर निगम रांची, श्री कमल कांत गुप्ता, अंचल अधिकारी (शहर) रांची, पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली रांची, सचिव, पहाड़ी मंदिर विकास समिति रांची, श्री राकेश सिन्हा, सभी शिव बारात समिति के सदस्यगण एवं गणमान्य सामाजिक कार्यकर्त्ता, श्री जय सिंह यादव, ललित ओझा एवं सम्बंधित शिव बारात से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची, श्री उत्कर्ष कुमार द्वारा शिव बारात निकालने के दौरान जुलूस की चौड़ाई कम करने के निर्देश दिए ताकि इस दौरान आम लोगों को कोई परेशानी ना हो जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या नही होगी। इस दौरान आवागमन सुचारू रूप से चलता रहेगा।
बैठक में विधि व्यवस्था को लेकर अपर जिला दंडाधिकारी द्वारा कहा गया कि विधी-व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहेगा ताकि कोई भी अप्रिय घटना नही घटे। जिला प्रशासन द्वारा असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची, श्री उत्कर्ष कुमार ने शिव बारात समिति से आग्रह करते हुए कहा की आपसी प्रेम और सौहार्द से शिव बारात निकाले ताकि इस दौरान किसी भी समुदाय को कोई परेशानी ना हो। शिव बारात धूम-धाम से निकलें इसमें सबकी सहभागिता आवश्यक है।
अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) रांची, श्री उत्कर्ष कुमार ने शिवबारात के दौरान शहर की साफ-सफाई जहाँ से शिव बारात निकलेगी वहां विशेष रूप से करने का निर्देश नगर निगम के पदाधिकारी को दिया गया एवं महिला पुरुष पुलिस कर्मी की भी इस दौरान तैनाती रहेगी ताकि कोई घटना नही घटे। इस दौरान डॉक्टर की टीम, एम्बुलेंस, मोबाइल शौचालय, पेयजल की व्यवस्था और अन्य और जरुरी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए गए।
0 Comments