समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह-कृषक
पाठशाला के जिला स्तरीय अनुश्रवण
कमिटि (DLC) की बैठक
उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक-04 मार्च 2024 को समाहरणालय ब्लॉक् ए स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह-कृषक पाठशाला के जिला स्तरीय अनुश्रवण कमिटि (DLC) को बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी रांची, श्री रामशंकर सिंह एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा Prince Electronics T.V & Computer Institute (PETCI), Ranchi, Bhartiya Lok Kalyan Sansthan, Ranchi तथा Sushila Foundation for Agricultural & Rural Devlopment, Ranchi द्वारा क्रमशः बेड़ो कृषि फार्म, तमाड़ एवं लापुंग के लिए Detailed Project Report (DPR) तैयार किया गया।
उपायुक्त रांची, द्वारा कृषक पाठशाला बुण्डू के कार्यकलापों की जाँच हेतु त्रिसदस्यीय जाँच कमिटि गठित करने का निदेश दिया गया, ताकि योजना का क्रियान्वयन सूचारू एवं पारदर्शी रूप से किया जा सके।
0 Comments