निर्वाचन व्यय के सम्बंध में भ्रष्ट आचरण की शिकायत हेतु बनाये गये कंट्रोल रूम के 0532-2990390, 0532-2990391, 0532-2990392 नम्बरों पर की जा सकती है शिकायत

निर्वाचन व्यय के सम्बंध में भ्रष्ट आचरण की
 शिकायत हेतु बनाये गये कंट्रोल रूम के
 0532-2990390, 0532-2990391, 0532-2990392
 नम्बरों पर की जा सकती है शिकायत





प्रयागराज (राम आसरे)।‌निर्वाचन प्रेक्षक (व्यय) रवि कांत गुप्ता, बी0 नवीन कुमार, राज कुमार प्रजापत, संतोष कुमार के द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन व्यय के सम्बंध में सर्किट हाउस के सभागार में बैठक ली गयी। बैठक में व्यय प्रेक्षकों के द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव को सम्पन्न कराये जाने हेतु की गयी तैयारियों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने व्यय प्रेक्षकों को अवगत कराया कि जनपद में कुल 108 एफ0एस0टी0, 108 एस0एस0टी0 टीम, 12 वीडियो सर्विलांश टीम, 12 सहायक व्यय प्रेक्षक, 12 एकाउटिंग टीमों का गठन कर उन्हें क्रियाशील किया गया है। इसके साथ ही साथ निर्वाचन व्यय के सम्बंध में भ्रष्ट आचरण की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर-0532-2990390, 0532-2990391, 0532-2990392 है।
व्यय प्रेक्षकों के द्वारा एफ0एस0टी0, एस0एस0टी0, वीडियो सर्विलांश टीम को निरंतर क्षेत्र में क्रियाशील रहकर जांच की कार्रवाई सुनिश्चित करते रहने के निर्देश दिए है। पुलिस विभाग को असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने एवं ऐसे लोगो के विरूद्ध पाबंद की कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा गया है साथ ही साथ उन्होंने अवैध मादक पदार्थों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है। व्यय प्रेक्षकों के द्वारा एलडीएम को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार बैंको में संदेहास्पद लेनदेन की सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने एलडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी बैंको के साथ बैठक करते हुए इससे सम्बंधित नियमों एवं निर्देशों के बारे में सभी बैंको को अवगत करा दिया जाये। उन्होंने वाणिज्यकर विभाग तथा आबकारी विभाग को भी आवश्यक सूचनाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने चेक पोस्टों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था रखने के लिए कहा है। व्यय प्रेक्षकों ने सैडो रजिस्टर को अद्यतन बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार हेतु जिन वाहनों की परमिशन ली गयी है, केवल उन्हीं वाहनों के द्वारा ही चुनाव प्रचार का कार्य किया जाये, बिना अनुमति के चलने वाले चुनाव प्रचार वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। व्यय प्रेक्षकों के द्वारा सभी नोडल अधिकारियों एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को अपने दायित्वों का पूरी तन्मयता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए है।
इस अवसर पर डीसीपी नगर दीपक भूकर, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती पूजा मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments