बुजुर्ग माता, पिता, गरीब,
गुरबा की सेवा तन, मन,धन से
करती हैं कन्हैया सेवा
समिति की सुप्रिया रश्मि
राँची:कन्हैया सेवा समिति हजारीबाग के द्वारा सीनियर सिटिजन होम बारियातू राँची में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। होली के गीत से कलाकारों ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। अत्यंत आनंदित माहौल के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। समिति के द्वारा वृद्ध माता पिता को दोपहर का भोजन भी करवाया गया। समिति के सदस्यों तथा बुजुर्ग माता-पिता ने आपस में एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली मिलन समारोह मनाया और खुशियाँ बांटी ।समिति की संस्थापक सह परियोजना बालिका उच्च विद्यालय इचाक, हजारीबाग की सहायक शिक्षिका श्रीमती सुप्रिया रश्मि ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमेशा समिती के द्वारा किया जाते रहा है और आगे भी करवाई जाएगी, इससे परिवार से दूर रह रहे लोगों को उनकी कमी नहीं खलती और उनके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट बनी रहती है श्रीमती रश्मि ने आगे कहा कन्हैया सेवा समिति तन, मन और धन से वृद्ध माता -पिता को प्रसन्न रखने हेतु प्रतिबंधित है, नर सेवा ही नारायण सेवा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री कुमुद रंजन मिश्रा ,डॉक्टर अवधेश पाठक, श्रीनंदन पाठक ,श्री हरिशंकर पाठक, श्री प्रमोद कुमार मिश्रा ,श्री आशुतोष मिश्रा, श्री सत्येंद्र कुमार मिश्रा, श्री राजेश सिंह,श्री प्रकाश तांती ,डॉक्टर टी. के.राणा, सीनियर सिटिजन होम की मैनेजर श्रीमती रूबी तथा अन्य सभी सक्रिय सदस्यों का कार्यक्रम कि सफलता को लेकर पूर्ण सहयोग रहा है।
0 Comments