बाबूलाल जी के विधायक दल नेता बनने से भाजपा को मिलेगी सही दिशा और सशक्त नेतृत्व : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

 

बाबूलाल जी के विधायक दल 

नेता बनने से भाजपा को मिलेगी

 सही दिशा और सशक्त नेतृत्व 

: डॉ. प्रणव कुमार बब्बू



रांची 6 रांची. अधिवक्ता एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि विधानसभा में बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद न केवल विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी बहुत ही सशक्त, मजबूत और सबल नेतृत्व के साथ सही दिशा में आगे बढ़ेगी बल्कि झारखण्ड के प्रत्येक जिले में जमीनी स्तर पर भाजपा को संगठनात्मक मजबूती मिलेगी. डॉ. बब्बू ने कहा कि केन्द्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में पारित प्रस्ताव के पश्चात इस बेहद सकारात्मक निर्णय के बाद पूरे प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं में अद्भुत उत्साह है.

श्री मरांडी को बधाई देते हुए डॉ. बब्बू ने भरोसा जताया कि न केवल जनजातीय समुदाय बल्कि झारखण्ड के एक-एक व्यक्ति तक अब वह संदेश पहुँच चुका है कि भाजपा सभी की आकांक्षाओं और आवश्यकताओं का जितनी मजबूती के साथ ध्यान रख सकती है वैसा किसी और दल में संभव ही नहीं है. डॉ. बब्बू ने कहा कि केवल भाजपा ही परिवारवाद और भ्रष्टाचार से मुक्त पार्टी है.

Post a Comment

0 Comments