वक्फ संशोधन बिल 2025
भारी विरोध के बावजूद भी पेश
संवाददात
वक्फ संशोधन बिल २०२५लोक सभा में मुसलमानों के भारी विरोध और इंडिया ब्लॉक के बावजूद NDA सरकार ने पेश कर दिया। खुर्शीद हसन रूमी, कन्वेनर, झारखण्ड मुस्लिम मजलिश ए मुशावरत ने विरोध किया है और कहा है कि ये बिल सरकार मुसलमानों की वक्फ की हुई संपत्ति को हड़पने तथा वक्फ की जमीनों को अपने दोस्तों अडानी और अंबानी को देने के लिए और अंबानी के इंटालिया को बचाने के लिए ये बील पेश कर इसको पास करने की साजिश है। मुसलमान इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगा और एक जुट हो कर इस बिल के खिलाफ देश भर में विरोध करेगा बिल के प्रावधान में वक्फ बोर्ड में २२ मेंबर होंगे जिसमें सिर्फ १० मुसलमान होंगे और दूसरे गैर मुस्लिम सदस्य होंगे तो वक्फ बोर्ड में मेजॉरिटी गैर मुस्लिमों का होगा।इससे वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर कब्जा आसान हो जाएगा।बिल का विरोध देश के हर नागरिकों को करना चाहिए।वक्फ बोर्ड में जब हिन्दू सदस्य होंगे तो क्या धार्मिक न्यास बोर्ड में क्या मुस्लिम सदस्य का भी प्रतिनिधत्व होगा?

0 Comments