पलाश एग्रो प्रोसेसिंग सेंटर
कटरमाली सह जरिया
संकुल संगठन के सभी
सदस्यों के बीच वार्तालाप
पलाश एग्रो प्रोसेसिंग सेंटर कटरमालि सह जरिया संकुल संगठन के सभी सदस्यों के बीच वार्तालाप कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री टी. के.अनिल कुमार अपर सचिव (भा. प्र. से.) ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार, श्री के. श्रीनिवासन, सचिव (भा. प्र. से.) ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार एव जेएसएलपीएस सीईओ श्रीमती कंचन सिंह, (भा. प्र. से.) कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी दीदीयों से वार्तालाप किए और जानकारी के साथ-साथ मार्गदर्शन भी दिए गए। जिसमें सबसे पहले सी.एल. एफ. दीदियों के द्वारा पारम्परिक तरीके से स्वागत करते हुए पूरे एग्रो प्रोसेसिंग सेन्टर भ्रमण कराया गया जहाँ पर प्रोसेसिंग इंचार्ज रुणा दीदी के द्वारा मशीन चलाने से लेकर दाल, बेसन और मसाले के प्रोसेस और पैकेजिंग की पूरी जानकारी दिया गया साथ ही सेंटर इंचार्ज जया दीदी के द्वारा पूरे सेंटर को कैसे चलाया जाता है कच्चे माल की खरीदारी से लेकर प्रोसेसिंग करने के बाद उत्तम दीदीयों के द्वारा स्वयं सहायता समूह , ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन के दीदीयों तक बिक्री करने की जानकारी दिए और बाजार मे बिक्री संबंधी जानकारी दिए। साथ ही सभी प्रकार के रजिस्टर और सिंपली खाता में एंट्री की जानकारी दिया गया। इसके पश्चात सी. एल.एफ. के दीदीयों के साथ बैठक किया गया जिसमें सी.एल.एफ. का प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दिया गया ।
संकुल मे काम करने वाले सभी कैडर दीदीयों ने अपनी केस स्टडी की भी जानकारी दिए और कैसे ग्राम संगठन स्तर पर काम होता है, इसकी जानकारी भी दी गई।
सचिव ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सरकार के. श्रीनिवासन ने समूह की दीदीयों से झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की सम्मान राशि के बारे में पूछा साथ ही उन्होंने दीदीयों को बकरी और मुर्गी पालन करके राशि का सदुपयोग करने को कहा गया, जिसपर समूह की दीदीयों ने जोर देकर कहा की वे इस राशि का सदुपयोग कर रही है। जिससे वे आर्थिक सम्पनता की ओर बढ़ रही है।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज के द्वारा भी पुरे विस्तार पूर्वक प्रोसेसिंग सेंटर, सीएफएल की जानकारी दिए साथ ही प्रखंड स्तर पर किए गए कार्यों को भी बताया गया। आजीविका बढ़ाने हेतु चलाये जाने वाले सभी प्रकार के योजनाओं की विस्तृत जानकारी दिए ।
आज के इस कार्यक्रम में राज्य कार्यक्रम प्रबंधक प्रवीण कुमार सिंह, SPM FARM जिला कार्यक्रम प्रबंधक निशिकांत नीरज, जिला कार्यक्रम समन्वयक अभिषेक चांद, कार्यक्रम प्रबंधक संजय भगत, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश सिन्हा , जिला प्रबंधक प्रमोद कुमार, शिवरमण एव संजीव कुमार शामिल थी।
इसके बाद नगड़ी प्रखंड के जाजपुर गांव में संचालित SHG Bakers Chocolate Unit का विजिट श्री टी के अनिल कुमार अपर सचिव (भा. प्र. से.) ग्रामीण विकास मंत्रालय (भारत सरकार), श्री के श्रीनिवासन सचिव ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार, श्रीमति कंचन सिंह, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी पलाश jslps के द्वारा किया गया। विजिट के दौरान shg Bakers के दीदियों के द्वारा बनाए जा रहे रागी, गोंद लड्डू, रागी कुकीज़, तथा विभिन्न फ्लेवर के चॉकलेट आदि के संबन्ध में जानकारी ली गई। श्री बीपीएम श्री सुखदेव लोहरा SHG BAKERS की दीदी श्रीमति रायमुनी किस्पोट्टा, शांता खलखो, पीली उरांव एवं जाजपुर गांव की सखी मंडल की दीदी उपस्थित हुई।



0 Comments