आफाक एकेडमी स्कूल में ईद मिलन समारोह का आयोजन

आफाक एकेडमी स्कूल में 

ईद मिलन समारोह का आयोजन


शिक्षा समाज में गरीबी, अन्धविश्वास अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती है: महताब

रांची: आफाक एकेडमी स्कूल में मंगलवार 15 अप्रैल 2025 को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों ने एक-दूसरे को गले लगा कर किया। विद्यालय के निदेशक महताब अंसारी, प्राचार्या अंजुम अश्फी ने संयुक्‍त रुप से बच्चों को मीठी सेवइयां खिलाकर किया। आफाक एकेडमी स्कूल में नर्सरी टू दसवीं तक जैक बोर्ड पैटर्न पर इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई हो रही है। महताब अंसारी ने बताया कि शिक्षा समाज में सामाजिक न्याय, समानता, एकता, और शांति को बढ़ावा देती है। शिक्षा समाज में गरीबी, अशिक्षा, अज्ञानता, अन्धविश्वास, और अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने में मदद करती है। शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा लगता है। शिक्षा के बिना हम ज्ञान, समझ और सोचने की क्षमता से वंचित रह जाते हैं। मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किया। स्कूल के निदेशक और अतिथियों ने कहा कि ईद आपसी भाईचारा, प्रेम और सौहार्द्र का संदेश देता है। यह सिर्फ त्योहार नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और प्रेम का प्रतीक है। हमें एकता के साथ समाज को सशक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए। मौके पर मास्टर उस्मान, निदेशक महताब अंसारी, प्रिंसिपल अंजुम अश्फी, वाइस प्रिंसिपल आशिया परवीन, अंजुम परवीन, नौशीन परवीन, लाइबा नाज़, ज़ीनत परवीन, सवेरा जावेद, उजमा निशात समेत स्कूल परिवार और गार्जियन मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments