जिला स्तर पर आंगनबाड़ी
सहायिकाओं के खाना
पकाने की प्रतियोगिता
उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार प्रतियोगिता का आयोजन
उत्कृष्ट पाक कला हेतु सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर किया गया सम्मानित
पोषण अभियान अन्तर्गत पोषण पखवाड़ा का आयोजन 08-22 अप्रैल 2025 तक किया जा रहा है। इसी कड़ी में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री के निदेशानुसार आज दिनांक 19.04.2025 को जिला स्तर पर आंगनबाड़ी सहायिकाओं का खाना पकाने का प्रतियोगिता का आयोजन समाहरणालय ब्लॉक-B स्थित कमरा संख्या 505 में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, राँची द्वारा कराया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से सहायिकाओं द्वारा स्थानीय पौष्टिक आहारों से विभिन्न प्रकार का व्यंजन तैयार किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमण्डल पदाधिकारी, राँची सदर श्री उत्कर्ष कुमार उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया एवं सहायिकाओं द्वारा तैयार व्यंजनों को ग्रहण भी किया गया। सहायिकाओं द्वारा तैयार किये गये व्यंजनों के स्वाद एवं पौष्टिकता से मुख्य अतिथि अभिभूत थे। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि द्वारा स्थानीय खाद्य सामग्री को ग्रामीण महिलाओं के बीच प्रचार-प्रसार एवं जागरूक करने हेतु उपस्थित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं को शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में भाग लेनेवाली सहायिकाओं को उनके उत्कृष्ट पाककला को देखते हुए प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो देकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुरभि सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, राँची द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिले के सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सभी परियोजना से आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं द्वारा भाग लिया गया।
0 Comments