उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री जनता दरबार में लोगों की समस्याओं से हुए अवगत

उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी,

 रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री जनता 

दरबार में लोगों की समस्याओं से हुए अवगत




■ जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

■ संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांच करते हुए जल्द से जल्द का समाधान किया जायेगा - उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री

रांची जिलावासियों की समस्याओं के समाधान और त्वरित निष्पादन को लेकर आज दिनांक 21.04.2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र से आये लोगों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री एक-एक कर सभी की समस्या से अवगत हुए एवं उन्हें आश्वस्त किया कि संज्ञान में आए हुए सभी शिकायतों की जांच करते हुए जल्द से जल्द का समाधान किया जाएगा।

जनता दरबार में महिलौंग पंचायत से लोग पंचायत समिति की सदस्य वीणा कुमारी के साथ विभिन्न समस्याओं को लेकर आये थे। पुरुलिया रोड में नया कलवर्ट बनाने से जल जमाव की शिकायत पर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अपर समाहर्त्ता और परियोजना निदेशक एनएचएआई को आवश्यक कार्यवाही हेतु निदेशित किया गया। जबकि महिलौंग पंचायत के फतरुटोली में ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री निर्माण रोकने से संबंधित शिकायत पर उन्होंने अपर समाहर्त्ता एवं जीएम डीआईसी को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निदेश दिये। समिति के सदस्यों द्वारा महिलौंग पंचायत में सिलिंग एक्ट के तहत अर्जित जमीन को भू माफियाओं द्वारा अवैध रुप से खरीद-बिक्री की भी शिकायत की गयी, जिस पर उपायुक्त द्वारा अपर समाहर्त्ता और सब रजिस्ट्रार को जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया।

प्रखण्ड प्रमुख राहे द्वारा जनता दरबार में अवैध बालू ढुलाई के संबंध में शिकायत की गयी। इस संबंध में उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अनुमण्डल दण्डाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया।

नामकुम प्रखण्ड के टुनको टोला से केसर नगर कॉलोनी को जोड़नेवाले मुख्य मार्ग में नाले पर पुलिया निर्माण के संबंध में स्थानीय लोगों द्वारा आवेदन जनता दरबार में दिया गया। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा उपविकास आयुक्त, रांची को आवश्यक कार्य हेतु निदेशित किया गया।

जनता दरबार में पूर्व पार्षद, बरियातु के जोड़ा तालाब के पास खराब सड़क की शिकायत लेकर आये थे। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए नगर निगम के संबंधित पदाधिकारी से फोन पर बात की गयी, उन्होंने यथासंभव सड़क की मरम्मती के लिए आवश्यक कार्यवाही के लिए कहा।

अपनी जमीन के बदले बैंक से होम लोन मिलने और लगातार किस्त भरने के बाद टॉप अप लोन नहीं मिलने से चुटिया के दिनेश कुमार परेशान थे। उन्होंने इस संबंध में जनता दरबार में आवेदन दिया। उपायुक्त को उन्होंने बताया कि अब बैंक द्वारा सीएनटी जमीन कहकर लोन देने से इनकार किया जा रहा है। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा एलडीएम, रांची को बैंक से बात कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

उपरोक्त के अतिरिक्त जनता दरबार में भूमि से संबंधित अन्य आवेदन भी जिला वासियों द्वारा दिये गये जिस पर उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा अपर समाहर्त्ता को जांच करते हुए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया।

Post a Comment

0 Comments