सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों एवं कर्मियों को सेवानिवृति के दिन ही सभी पावनाओं का भुगतान किया गया

 

सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों

 एवं कर्मियों को सेवानिवृति

 के दिन ही सभी पावनाओं 

का भुगतान किया गया



उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों एवं कर्मियों को सेवानिवृति के दिन ही ससम्मान विदाई देते हुए सभी पावनाओं का भुगतान करने का निर्देश

मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल, रांची, श्रीमती नीलम आयलिन टोप्पो शामिल हुईं

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों एवं कर्मियों को सेवानिवृति के दिन ही ससम्मान विदाई देते हुए सभी पावनाओं का भुगतान करने की परम्परा को जीवंत करते हुए माह जनवरी 2025 से लगातार सेवानिवृत हो रहे शिक्षकों एवं कर्मियों को रांची जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के द्वारा ससम्मान विदाई दिया जा रहा है।

जिस कड़ी में उपायुक्त, रांची के दिशा- निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत होने वाले छः शिक्षकों

(1) श्री धर्मराज महतो, रा.म.वि. शताकी, अनगड़ा।

(2) मो. अब्दुल अब्बार अंसारी, रा.उत्क्र.म.वि. करांजी बेड़ो।

(3) मो. खलील अंसारी, रा.म.वि. सिंगपुर, सिल्ली।

(4) श्री रमेश कुमार साहु, रा.उत्क्र.म.वि. पुरनाडीह, अनगड़ा।

(5) श्रीमती प्रभा कुजूर, आर.सी.पी.एस. चान्हों।

(6) श्री तिंतुस मूंडू, आदेशपाल, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय अनगड़ा

जिला शिक्षा अधीक्षक रांची द्वारा इन सभी को ससम्मान विदाई देते हुए उनके बधाई देते हुए उन्हें आगे की जीवन की शुभकामनाऐं दी गई।

विदाई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमण्डल, रांची, श्रीमती नीलम आयलिन टोप्पो उपस्थित थी। उन्होंने इस अवसर पर कहा की कहा कि सेवानिवृत शिक्षकों को भविष्य में अपना समय निकाल कर अपने आस पास के विद्यालयों में समय देना चाहिए। ऐसा करने से उनके अनुभवों का लाभ हमारे विद्यालयों को मिलता रहेगा, साथ ही उनके लिए भी अपने समय का सदुपयोग होगा। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज ने विभागीय निर्देश एवं उपायुक्त, रांची के सतत् मार्गदर्शन में ऐसे कार्यक्रम निरन्तर कराए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों को रांची जिले से सेवानिवृति के दिन ही सारी पावनाओं को भुगतान करते हुए विदा किया जा रहा है।

सेवानिवृत होने वाले शिक्षक एवं उनका पूरा परिवार इस मौके पर उपस्थित थे साथ ही उन्होनें जिला प्रशासन को इस शानदार पहल के लिए धन्यवाद दिया।

Post a Comment

0 Comments