रांची शहर को मिला एक
और शहर क़ाज़ी, मौलाना
अंसारुल्लाह कासमी बने शहर क़ाज़ी
रांची: रांची शहर को मिला एक और शहर क़ाज़ी। हजरत मौलाना कारी अंसारुल्लाह कासमी को आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 को शहर क़ाज़ी बनाया गया। यह निर्णय झारखंड सरकार के राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने काजी अधिनियम के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल के आदेश पर हुआ हैं। राजस्व निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी किया है। जिसमें लिखा है कि काजी अधिनियम 1880 संख्या-12 कंडिका 2 शक्तियों का प्रयोग करते हुए झारखंड राज्यपाल के आदेश से हज़रत मौलाना कारी अंसारुल्लाह पिता स्वर्गीय कारी अलीमुद्दीन मदीना मस्जिद हिंदपीढ़ी को रांची जिलान्तर्गत भारतीय मुस्लिम समुदाय के बीच विवाह अनुष्ठानिरुत करने तथा प्रमाण-पत्र देने हेतु शहर काजी की अनुज्ञप्ति देते हैं एवं उन्हें विवाह निबंधक घोषित करते हैं। ज्ञात हो कि मौलाना कारी अंसारुल्लाह कासमी 24 वर्ष मदीना मस्जिद में इमामत व खिताबत के खिदमत का अंजाम दे रहे है। अपने पिता स्वर्गीय कारी अलीमुद्दीन कासमी के बाद वो मुस्ताकिल इस काम में लगे हैं। 2019 के बाद से अबतक मदरसा इस्लामिया महमूदया सुरसा मुड़मा के प्रिंसिपल हैं। शहर काज़ी का लेटर आने के बाद कारी अंसारुल्लाह कासमी ने झारखंड सरकार के मंत्री शुक्रिया अदा किया। इनको शहर क़ाज़ी बनाए जाने पर रांची के उलेमा में खुशी है। मुबारकबाद देने वालो में अल्पसंख्यक समाजिक संगठन के अध्यक्ष सह प्रख्यात समाजसेवी अनवर खान, इमारत शरिया के काज़ी ए शरीयत मुफ्ती मो अनवर कासमी, शहर काजी मुफ्ती क़मर आलम कासमी, जमीयत उलेमा झारखंड के कोषाध्यक्ष शाह उमैर, जमीयतुल इराकीन के महासचिव सैफुल हक, सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकिलुर रहमान, हॉपवेल हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर शाहबाज आलम, लाइफ लाइन मेडिकल के निदेशक डॉक्टर एम हसनैन, मौलाना डॉक्टर ओबैदुल्लाह कासमी, पत्रकार आदिल रशीद, झारखंड सुननी वक्फ बोर्ड के सदस्य मौलाना सैयद तहजीबुल हसन रिज़वी, मौलाना नुरुल्लाह हुसीर, समेत सैंकड़ों लोगों ने मुबारकबाद पेश की।
0 Comments