ऑल इंडिया मुस्लिम
पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड
कनवीनर की घोषणा
9 मई को अंजुमन प्लाजा हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक
रांची: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड की एक महत्वपूर्ण बैठक बोर्ड के झारखंड संयोजक डॉ मजीद आलम की अध्यक्षता में आलम हॉस्पिटल कांफ्रेंस हॉल में हुई। बैठक में उलेमा, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बुद्धिजीवियों के एक बड़े समूह ने भाग लिया। झारखंड राज्य में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्देशानुसार औकाफ की सुरक्षा के संबंध में जन जागरूकता पैदा करने की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी लोगों ने संयोजक का समर्थन किया। तथा आगामी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सभी प्रकार के कार्यक्रमों में हर संभव सहयोग प्रदान करने तथा उसे सफल बनाने का आश्वासन दिया। जिस पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड के संयोजक डॉ. मजीद आलम ने कहा कि जल्द ही झारखंड राज्य स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शुक्रवार 9 मई 2025 को मगरिब नमाज के बाद मेन रोड स्थित अंजुमन प्लाजा हॉल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। और इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि राज्य स्तरीय बड़ी बैठक कब और कहां आयोजित की जाए। जिस पर सभी ने सहमति जताई। प्रोग्राम की शुरुआत मजलिस उलेमा झारखंड के महासचिव हजरत मौलाना मुफ्ती तल्हा नदवी द्वारा पवित्र कुरान के पाठ से हुई। इस मौके पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य हजरत मौलाना मुफ्ती नजर तौहीद, बोर्ड के सदस्य डॉ. हसन रजा, बोर्ड के सदस्य एडवोकेट ए अल्लाम, रियाज शरीफ, मुमताज खान, हजरत मौलाना मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर कासमी, हजरत मौलाना शफीक अलियावी, हजरत मौलाना असगर मिस्बाही, हजरत मौलाना मुफ्ती तलहा नदवी, शाह उमैर, बच्चा बाबू, ऐनुल हक अंसारी, जुनैद अनवर, अनीसुर रहमान, आसिम इमाम, मौलाना समीउल हक, वसीम अकरम, अताउल्लाह, शमीम बडरियार, हारून खान, डॉ. नसीम, फैसल अल्लाम, जमील एहसान, जियाउल्लाह, आरिफ खान, अनीस, जियाउल हक, सैफुल हक, एडवोकेट हुमायूं रशीद, मौलाना नसीम अनवर नदवी, नौशाद खान, तनवीर अहमद, शमशेर आलम, नदीम खान, मौलाना मंजूर अहमद कासमी, मेराज गद्दी, डॉ. तारिक समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments