बीआईटी मेसरा, रांची से
संबंधित भूमि एवं मामलों
को लेकर बैठक
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने संबंधित पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आज दिनांक 05.05.2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बीआईटी मेसरा से संबंधित विभिन्न मामलों को लेकर बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सुमित अग्रवाल, वाइस चांसलर, बीआईटी मेसरा, प्रोफेसर इन्द्रनील मन्ना एवं अन्य प्रतिनिधियों के साथ अंचल अधिकारी, कांके उपस्थित थे।
बैठक में बीआईटी मेसरा द्वारा अधिग्रहित भूमि पर छात्रों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से चहारदीवारी निर्माण कार्य एवं अन्य मामलों की समीक्षा की गयी। वाइस चांसलर, बीआईटी मेसरा, प्रोफेसर इन्द्रनील मन्ना द्वारा जिला प्रशासन से सहयोग का अनुरोध किया गया, जिस पर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं अंचल अधिकारी, कांके को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
0 Comments