दुश्मन को मुंह तोड़ जवाब
देना बहादुरी की अलामत है:
मौलाना तहजीबुल हसन
रांची: भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर करके अपनी बहादुरी को दुनिया में साबित कर दिया कि हम बुजदिल नहीं है बहादुर है। भारत वासियों को अगर कोई मारेगा तो हम उसको छोड़ेंगे नहीं। इसी अहद के साथ भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर करके पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे दिया। इस काम की जितनी भी तारीफ की जाए कम है। ऐसे वक्त में पूरा भारत केंद्र सरकार और सेना के साथ खड़ा है। देश के लिए कुर्बानी देनी पड़ेगी तो हम सब अपनी जान देने को तैयार है। हम भारत सरकार के और सुना के इस कार्य की प्रशंसा करते हैं। उक्त बातें झारखंड सुननी वक्फ बोर्ड के सदस्य सह मस्जिद जाफरिया रांची के इमाम व खतीब हजरत मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिज़वी ने कहीं। उन्होंने कहा कि बेगुनाहों पर गोलियां चलाना किसी भी हाल में सही नहीं है। हम भारत सरकार और अपनी सेना के साथ खड़े हैं।
0 Comments