अंजुमन जाफरिया रांची
के अध्यक्ष बने नेहाल हुसैन,
सचिव बने अशरफ हुसैन
रांची: अंजुमन जाफरिया रांची का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारा के साथ समन्न हुआ। 11 मई 2025 दिन रविवार को अंजुमन जाफरिया कैंपस में हुई। अध्यक्ष पद के दो उम्मीदवार थे नेहाल हुसैन और हसनैन जैदी, 20 वोट से हराकर अध्यक्ष बने सैयद नेहाल हुसैन सरियावी, उपाध्यक्ष जावेद हैदर, सचिव अशरफ़ हुसैन रिज़वी, उप सचिव के दो उम्मीदवार थे। हबीब अहमद और सैयद फ़राज़ अब्बास, उप सचिव बने हबीब अहमद, कोषाध्यक्ष अली अहमद फातमी बने। इधर, मतगणना को लेकर सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह था। लोग अपनी-अपनी टीम को जिताने में लगे हुए थे। जैसे-जैसे चुनाव परिणाम घोषित होने लगे, जीत रहे लोगों और उनके समर्थकों की खुशी देखते ही बन रही थी। चुनाव में जीत हासिल करनेवाले प्रत्याशियों को बधाई देनेवालों का तांता लग गया। विजयी प्रत्याशियों को फूल-मालाओं से सम्मानित किया। अध्यक्ष चुने गये नेहाल हुसैन सरियावी ने सभी मतदाताओं और अपने चाहनेवालों के प्रति आभार प्रकट किया। कहा कि हमलोगों सभी के प्रेम से इस चुनाव में जीत हासिल की है। साथ ही अंजुमन के अधूरे कार्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वहीं मस्जिद जाफरिया रांची के इमाम व खतीब हजरत मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिज़वी ने कहा कि यहां किसी का हारजीत का कोई बात नहीं है। हमलोग एक हैं और एक रहेंगे। सभी मोमिनीन का एक ही उद्देश्य है अंजुमन जाफरिया कमिटी को मजबूत करना और आपसी इत्तेहाद को मजबूत करना है। इसमें किसी का हार जीत का कोई मामला नहीं है। हम अपने चुनाव कनवीनर जोहैर बाकर उर्फ शैलू भाई, सैयद शाहरुख हसन रिज़वी, इकबाल हुसैन का शुक्रिया अदा करते हैं। जोहैर बाकर उर्फ शैलू भाई ने बहुत शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव कराया। वहीं चुनाव कनवीनर जोहैर बाकर उर्फ शैलू भाई ने जीते हुए प्रत्याशी को सर्टिफिकेट देकर विजय की घोषणा की। सभी लोगों ने चुनाव कनवीनर को चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने के लिए मुबारकबाद पेश की। इस मौके पर इकबाल फातमी, नदीम रिज़वी, सुरूर रज़ा, अता इमाम रिज़वी, अमूद अब्बास, कासिम अली, असगर इमाम रिज़वी, सैयद शाहरुख हसन रिज़वी समेत सैंकड़ों लोग थे।
0 Comments