पत्रकार सुधा सिन्हा एवं पुत्र
अरमान दत्त की स्मृति में
श्रद्धांजलि सह सेवा
कार्य का आयोजन
झारखंड की पहली महिला पत्रकार सुधा सिंहा एवं उनके पुत्र अरमान दत्त की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा, कराटे कैंप और सेवा कार्य आयोजित
रांची, 8 मई: झारखंड एवं पूर्वी भारत की प्रथम महिला पत्रकार सुधा सिन्हा और उनके एकलौते दिवंगत पुत्र अरमान दत्त की दूसरी पुण्यतिथि पर आज रांची में कई स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
पूर्वाह्न 10:00 बजे रांची प्रेस क्लब में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पद्मश्री बलबीर दत्त, वरिष्ठ पत्रकार रजत गुप्ता, प्रेस क्लब अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन, महासचिव अमरकांत, उपाध्यक्ष अजय कुमार गिरी, शर्मिष्ठा मुखर्जी, रीता शुक्ला, रेखा पाठक, तथा ‘सुखिया बहन’ के नाम से प्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार समेत कई प्रतिष्ठित पत्रकारों एवं बुद्धिजीवियों ने स्व.सुधा सिन्हा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर, उदय वर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया, अजय कुकरेती को एक्सीलेंस अवार्ड, प्रवीण मिश्रा को यूथ एंडेवर, कृतिका तिवारी को यंग एमेर्जिंग, शिल्पी को जर्नलिस्ट ऑफ़ द ईयर, सौरव शुक्ला को यंग जर्नालिस्ट इंस्पिरेशन, लता रानी को एक्सीलेंस इन सोशल इम्पैक्ट का अवार्ड दिया गया। सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री बलबीर दत्त, मंच संचालन अमरकांत एवं सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र सोरेन ने किया।
दोपहर 3:00 बजे बरियातु स्थित उत्कल कराटे स्कूल में "सुधा और अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट" के तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क कराटे कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का नेतृत्व डोजो के संचालक संदीप कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अरमान दत्त के तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई, फिर सभी उपस्थित कराटे प्रशिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 2 मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा कीशान्ति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर इंडियन स्कूल ऑफ मार्शल आर्ट्स के राष्ट्रीय निदेशक सेंसाई डॉ विमल आनंद नाग, सेन्साई कमल किशोर कच्छप, चंदन कुमार, संदीप लाल, अमृत मुंडा, आशु तिर्की, रवि कुमार, आकांक्षा तिर्की, अनिल शर्मा, लाल चंद लोहार, मो साजिद समेत अन्य कराटे प्रशिक्षक एवं प्रशिक्षु कराटेकारों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में शाम 6:00 बजे बरियातू स्थित चेशायर रोड में रह रहे दिव्यांग जनों के लिए संध्या भोजन की व्यवस्था की गई। 100 दिव्यांगों के लिए बीच भोजन सामग्री वितरित की गई। इस सेवा कार्य के दौरान उपस्थित सभी ने, सुधा सिन्हा और अरमान दत्त को श्रद्धा सुमन अर्पित कर, उनकी आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा।
इस अवसर पर सुधा एंड अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी अधिवक्ता शुभ नारायण दत्त, डॉ विमल आनंद नाग, मनोज श्रीवास्तव, विजय दत्त पिन्टू, सोनी तिग्गा, सरोज देवी, जुगल किशोर भगत, उदित उत्सव उरांव समेत अन्य उपस्थित रहे।
0 Comments