"आपरेशन कनविक्शन"
द्वारा चलाया गया अभियान
पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन कनविक्शन” के अन्तर्गत मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन द्वारा की गयी लगातार प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप शनिवार को न्यायालय एएसजे/स्पेशल एससीएसटी एक्ट, जौनपुर द्वारा धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)10 SC/ST एक्ट में दोषसिद्ध करते हुये अभियुक्त को 06 माह के साधारण कारावास व मु0 3000/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। विवरण निम्नवत हैः-
थाना नेवढ़िया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-396/2007 धारा-323/504/506 भादवि व 3(1)10 SC/ST एक्ट के आरोपी अभियुक्त आलम सिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी कादीहद थाना नेवढिया, जौनपुर को आरोपित धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)10 SC/ST एक्ट मे दोषसिद्ध करते हुये अभियुक्त को 06 माह के साधारण कारावास व मु0 3000/- रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

0 Comments