आपकी अदालत में : उपायुक्त महोदय रांची सीओ एक आँख में सुरमा और दूसरे में काजल लगा रहे हैं (?)

 

आपकी अदालत में : उपायुक्त 

महोदय रांची सीओ एक आँख में

 सुरमा और दूसरे में काजल लगा रहे हैं (?)


रांची अंचल सीओ, सुमन सौरव , खासमहल लीज भूमी की जमीन नहीं है, इस पर अंचल कर्मचारी और सीआई का रिपोर्ट है, परंतु रांची सीओ हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं ।जिससे सेवा निवृत्त सैनिक की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है, ज्ञात हो कि पीड़ित पक्ष की ओर से जब रांची अंचलाधिकारी के समक्ष यह कहते हुए पक्ष रखा जा रहा है कि उसी मौजा में एक के पक्ष में वर्तमान सीओ द्वारा रिपोर्ट पक्ष में दिया गया है जिससे उनकी रजिस्ट्री संपन्न हो गयी है और दूसरे के पक्ष में रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने में रांची सीओ आनाकानी कर रहे हैं, जवाब -तलब और तर्क किए जाने पर वर्तमान सीओ रांची का कहना है कि नहीं देंगे रिपोर्ट, जहां जाना है वहां जाइए , दिलचस्प बात तो यह है कि एक हीं मौजा की जमीन को रांची सीओ खासमहल से मुक्त बतला रहे हैं और दूसरे को खासमहल युक्त बतला रहे हैं यानिकि उपायुक्त महोदय रांची सीओ एक आँख में काजल और दूसरे में सुरमा लगाने जैसे कार्य करके अपने पद और पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं, इसलिए पीड़ित पक्ष की आपसे अपेक्षा है कि आप उक्त मामले में हस्तक्षेप करें ताकि पीड़ित के पक्ष में इंसाफ हो सके ।

पुन: ज्ञात हो कि कोणका मौजा की जमीन पर वर्तमान सीओ ने हीं खास महल जमीन नही है का रिपोर्ट दिया है। जिसके अधार पर एक व्यक्ति की रजिस्ट्री हुई है, दूसरे का रिपोर्ट रांची सीओ यह कहते हुए नहीं दे रहे हैं कि उक्त जमीन खासमहल है ,तर्क दिए जाने पर रांची सीओ कहते हैं कि उनके द्वारा पूर्व में दिए गए उक्त मौजा के जमीन को खासमहल नहीं है से संबंधित रिपोर्ट एक बार दे दिया गया सो दे दिया गया अब किसी को नहीं दिया जाएगा ---?

Post a Comment

0 Comments