नवी मुहर्रम पर अनवर
आर्केड से निकला मातमी जुलूस
कर्बला सच्चाई की प्रतीक है: मौलाना तहजीबुल हसन
रांची: नवी मोहर्रम के मौके पर अनवर आर्केड स्वर्गीय एडवोकेट सैयद यावर हुसैन के आवास से मातमी जुलूस निकाला गया। यह जुलूस अनवर आर्केड से निकलकर अंजुमन प्लाजा चौक, डॉक्टर फ़तेहुल्लाह रोड होते हुए मस्जिद जफरिया पहुंचा। सैयद फराज अब्बास ने कहा कि स्वर्गीय सैयद यावर हुसैन के आवास से वर्षों से जुलूस निकलता आ रहा है। आय हुए सभी आजादारों का फ़राज़ अब्बास ने स्वागत किया। जुलूस से पूर्व अनवर आर्केड में मजलिस जिक्र शहीदाने कर्बला का आयोजन किया गया। जिसको झारखंड वक्फ़ बोर्ड के सदस्य सह मस्जिद जाफरिया रांची के इमाम ए जुमा हजरत मौलाना हाजी सैयद तहजीबुल हसन रिजवी ने संबोधित करते हुए कहा के आज नवी मोहर्रम है। और हमें शपथ लेनी चाहिए के हम हर दौर के यजीद का मुकाबला करेंगे। जो भी यजीदी फितरत का होगा वह इंसानियत का दुश्मन होगा। इस्लाम में आतंकवाद का कोई जगह नहीं है, उसी तरह यह यजीदी फितरत और यजीदी सोच रखने वालों के लिए समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिए। यजीद का काम था लोगों में तोड़ पैदा कर करना और इस्लाम और इस्लाम के मानने वालों को बदनाम करना। लेकिन जो हक और सच पर रहता है, जमाना ने देखा कि यजीद खुद बदनाम हो गया मगर इस्लाम को बदनाम ना कर सका। आज हर मुसलमान को चाहिए के सच्चे और झूठों की पहचान करें। यही कर्बला का मानना है। मजलिस के बाद अलम का मातमी जुलूस निकाला गया। नोहा खानी आमिर गोपाल पुरी, कासिम अली, सैयद असगर इमाम रिजवी ने संयुक्त रूप से किया। जुलूस जब मस्जिद जाफरिया पहुंचा तो वहां सभा में तब्दील हो गया। और मस्जिद जफरिया हाय हुसैन, प्यासा हुसैन की अदाओं से गूंज उठा। इस मौके पर अशरफ हुसैन रिजवी, डॉक्टर अनीस हैदर, जावेद हैदर, डॉ शमीम हैदर, डॉ मुबारक अब्बास,आगा जफर,अली अहमद निकी, सैयद शाहरुख हसन रिजवी, इकबाल फातमी, जसीम रिज़वी, एस एच फातमी, नदीम रिजवी,अली इमाम, सैयद फराज अब्बास, फराज अहमद, गुलामु ईरानी, समेत सैकड़ो लोग शामिल थे। मजलिस का आयोजन सैयद यावर हुसैन पुत्र सैयद एहतेशाम अब्बास और सैयद इंतेखाब अब्बास द्वारा किया गया ||
0 Comments