पंजाबी हिंदू बिरादरी की महिला मंच द्वारा आज़ पंजाबी भवन में सावन विशेष अमृतवाणी पाठ का आयोजन किया गया.

 

पंजाबी हिंदू बिरादरी की 

महिला मंच द्वारा आज़ पंजाबी 

भवन में सावन विशेष अमृतवाणी 

पाठ का आयोजन किया गया.


रांची: गत दिनों पंजाबी हिंदू बिरादरी की महिला मंच द्वारा आज़ पंजाबी भवन में सावन विशेष अमृतवाणी पाठ का आयोजन किया गया.इस अवसर पर भगवान शंकर के भजन ख़ास तौर पर गाये गए.दो साल पहले शुरु हुए अमृतवाणी पाठ एवं किट्टी की आज़ अंतिम कड़ी थी.प्रत्येक माह होने वाली किट्टी एवं पाठ को अगले महीने से पुनः ही प्रारंभ किया जाएगा.इस पाठ में बड़ी संख्या में गैर-पंजाबी महिलाएं भी शामिल हैं.इसमें लगभग 60 महिलाएं प्रत्येक माह में शामिल हो कर सुमधुर भजन गाती हैं.

आज़ के कार्यक्रम में अध्यक्ष ज्योति चावला,बबीता खन्ना,विजया अजमानी,सीमा उग्गल,मीनू मेहरा,पुनम माकन, अनिता सखूजा,रीता चावला,डॉली कथूरिया,शशि कुजारा,सुमन मिनोचा,अंबिका चढ्ढा,जया विरमानी,राखी चढ्ढा, अनुपम झा,बेनू लाल,ज्योति गेरा सहित बड़ी संख्या में शामिल महिलाओं ने सुमधुर भजन-कीर्तन गाये.

Post a Comment

0 Comments