मुहर्रम पर्व को लेकर यातायात व्यवस्था में आंशिक बदलाव

 

मुहर्रम पर्व को लेकर 

यातायात व्यवस्था 

में आंशिक बदलाव


दिनांक 06.07.2025 को यातायात व्यवस्था में बदलाव

पूर्वाह्न 10ः00 बजे से जुलूस समाप्ति तक निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन होगा परिवर्तित मार्ग से

मुहर्रम पर्व को लेकर दिनांक 06.07.2025 को रांची शहर में यातायात व्यवस्था आंशिक बदलाव किया गया है। मुहर्रम के अवसर पर शहर के विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकाली जायेगी, इस दौरान निजी एवं यात्री वाहनों का परिचालन विभिन्न मार्गों में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से जुलूस समाप्ति तक निम्न प्रकार होगा :-

▪️किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक होकर शहीद चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।

▪️शहीद चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।

▪️सुभाष चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️पुरुलिया रोड से सर्जना चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️एसएन गागुंली रोड/विष्णु गली/बुधिया गली एवं राधेश्याम गली से मेन रोड में आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️सुजाता चौक से मेन रोड़ के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️वुल हाउस के पास से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️कर्बला चौक से रतन पी०पी० चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️कडरू से रेडिसन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️कमाण्डेन्ट आवास मोड़ से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।

▪️तुलसी चौक से अंबेडकर चौक आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। इस दौरान रांची शहर के अन्य मार्गों में मुहर्रम जुलूस के अवसर पर यातायात को आवश्यकतानुसार डायर्वट किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments