ज़िक्रा अरेबिक स्कूल में मनाया
गया स्वतंत्रता दिवस, स्वतंत्रता
सेनानी का बलिदान
अविस्मरणीय : अबुल कलाम
रांची। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार को शहर के हिंदपीढ़ी स्थित ज़िक्रा अरेबिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया।
स्कूल निदेशक हाफिज अबुल कलाम और वरिष्ठ पत्रकार हाजी फिरोज जिलानी ने ध्वजारोहण किया। मौके पर स्कूल निदेशक हाफिज अबुल कलाम ने अपने संबोधन में कहा कि देश के वीरों ने अंग्रेजों को बोरिया-बिस्तर सहित भारत से भगाया था। आजादी की लड़ाई में उलेमा ए कराम ने सबसे ज्यादा कुर्बानी दी। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, आदिवासी और भारत देश में बसने वाले सभी लोगों ने देश की आजादी में अपनी अपनी कुर्बानी दी। हम उन शहीदों को यादकर देशभक्ति के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लें, यही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी, हाजी फिरोज जिलानी, परवेज अख़्तर, मो शाहिद, साजिद, शहर क़ाज़ी हाफिज अबुल कलाम, प्रिंसिपल अर्शी सबा, इशरतुन्निशा, रफत आलिया, हाफिजा सालेहा परवीन, फरहा नाज़ सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0 Comments