JSLPS के द्वारा समूह का क्रेडिट लिंकेज ,ऋण निकासी, बीमा क्लेम सेटलमेंट,व्यक्तिगत ऋण में वित्तीय वर्ष 25-26 के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति को पेश किया गया

JSLPS के द्वारा समूह का क्रेडिट लिंकेज ,

ऋण निकासी, बीमा क्लेम सेटलमेंट,व्यक्तिगत 

ऋण में वित्तीय वर्ष 25-26 के लक्ष्य के अनुरूप 

प्रगति को पेश किया गया




उप विकास आयुक्त राँची, श्री सौरभ भुवनिया की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति (DCC- NRLM उपसमिति) की बैठक का आयोजन जिला परिषद, रांची के सभागार में किया गया।

बैठक में डीपीएम,JSLPS निशिकांत नीरज द्वारा डाटा प्रेजेंट किया गया।

JSLPS के द्वारा समूह का क्रेडिट लिंकेज ,ऋण निकासी, बीमा क्लेम सेटलमेंट,व्यक्तिगत ऋण में वित्तीय वर्ष 25-26 के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति को पेश किया गया। बैंक शाखा में किसी भी प्रकार का लिंकेज, व्यक्तिगत ऋण अथवा बीमा क्लेम संबंधित दस्तावेज लंबे समय से पेंडिंग होने पर वरीय पदाधिकारी को त्वरित सूचित करने के लिए निर्देश दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड मे बैंक कैंप करने का निर्देश दिया जिसमे बैंक लिंकेज, मुद्रा लोन का आवेदन तैयार हो और बैंक द्वारा सिविल जाँच हो।

उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से बीमित व्यक्तियों के क्लेम में धीमी गति पर नाराज़गी जताई एवं सभी बैंक के पदाधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

लंबित बीमा दावा निपटान के लिए बैंक/ बीमा कंपनी द्वारा नोडल मोबाइल नंबर जारी किया जाए जिससे अधिकतम दो सप्ताह मे बीमा दावा निपटान किया जाए।

साथ ही 300 से अधिक समूह खाता वाले बैंक मे एक से अधिक बैंक सखी रखने पर चर्चा की गई।

इम्युर्शन साइट डेवलपमेंट के ऊपर विस्तृत चर्चा की गई।

जिला समन्वय समिति की बैठक में जोनल मैनेजर बैंक ऑफ इंडिया, रीजनल मैनेजर JRGB, अन्य बैंकों के वरीय पदाधिकारी, RSETI,

Post a Comment

0 Comments