बीती रात एक ही गांव में
सेंध काटकर दो घरों में चोरी
कौशांबी। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशरफपुर गांव में बीती रात में दो घरों में चोरी हो गई। जिससे गांव में लोगों के अंदर चोरों से दहशत बन हुआ है। जानकारी के अनुसार संदीपन घाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत अशरफपुर गांव निवासी शिवबरन पुत्र गरीबदास के यहां सोमवार रात में सेंध काटकर गेंहू व पंद्रह हजार नगदी सहित चोर निकाल लें गए और लवकुश पुत्र बद्री के यहाँ से ताला तोड़कर कर जेवर सहित नगदी चोरी हो गई है। एक साथ दो घरों में चोरी के बाद गांव के लोगों के बीच दहशत का माहौल है। खबर लिखे जाने तक पुलिस न तो चोर को गिरफ्तार कर सकी है और न चोरी गए सामान को बरामद कर सकी है। जिससे स्थानीय चौकी पुलिस की लापरवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है।
0 Comments