चैंबर के सदस्यों ने राँची जिले के विकास से संबंधित
विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और अपने
महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी,राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री से आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कार्यालय कक्ष में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने मुलाकात की। इस बैठक में चैंबर के सदस्यों ने जिला प्रशासन के साथ विकास कार्यों में सहयोग देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई।
बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट, श्री आदित्य मल्होत्रा, जेनरल सेक्रेटरी, श्री रोहित अग्रवाल, वाइस प्रेसिडेंट, श्री प्रवीण लोहिया, जॉइंट सेक्रेटरी एस. नवजोत अलंग एवं रोहित पोद्दार, Treasurer श्री अनिल अग्रवाल उपस्थित थे।
बैठक के दौरान चैंबर के सदस्यों ने राँची जिले के विकास से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की और अपने महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। उन्होंने जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने चैंबर के सुझावों का स्वागत करते हुए उनके सहयोग की सराहना की और जिले के समग्र विकास के लिए मिलकर कार्य करने पर जोर दिया।
फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने इस बैठक को रचनात्मक और सकारात्मक बताते हुए भविष्य में भी जिला प्रशासन के साथ निरंतर सहयोग बनाए रखने की इच्छा व्यक्त की।
0 Comments