उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची,

 श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार 

अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों 

के निष्पादन हेतु समीक्षा बैठक आयोजित



अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा

शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने के निर्देश

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार, आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को समाहरणालय ब्लॉक -ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में निदेशक ITDA राँची, श्री संजय भगत की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य अबुआ साथी पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की प्रगति की समीक्षा करना था।

बैठक में सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा), राँची, श्री रविशंकर मिश्रा, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, राँची, श्री राजीव कुमार, अतिरिक्त सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान अबुआ साथी पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की स्थिति, उनके निष्पादन में प्रगति, और बकाया मामलों के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक कदमों पर विस्तृत चर्चा की गई। श्री संजय भगत ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निपटारा समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए ताकि आम नागरिकों को त्वरित और प्रभावी समाधान प्राप्त हो सके। साथ ही अंचलो में लंबित राजस्व के मामलें का निष्पादन नियमानुकूल निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पोर्टल के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समाधान पारदर्शी और जवाबदेह तरीके से किया जाना चाहिए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शिकायतों के निष्पादन की प्रगति की नियमित समीक्षा की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments