सदैव प्रेरित करेगा लोकनायक का विचार, दर्शन, कर्म और व्यक्तित्व : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू

सदैव प्रेरित करेगा लोकनायक 

का विचार, दर्शन, कर्म और 

व्यक्तित्व : डॉ. प्रणव कुमार बब्बू







मोरहाबादी में लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 123 वीं जयंती पर याद किया गया उनके अभूतपूर्व एवं अद्भुत योगदान को.

रांची 11 अक्टूबर. सामाजिक वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक, अधिवक्ता, समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉ. प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचार, दर्शन, कर्म और व्यक्तित्व हमेशा सभी को प्रेरित करते रहेंगे. डॉ. बब्बू ने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण में वैसी अनेक खूबियाँ है जिसके कारण उनका योगदान ही उनके अद्भुत व्यक्तित्व को बताता है.

सामाजिक-वैचारिक संगठन रांची रिवोल्ट जनमंच एवं लक्ष्य डिफेंस एकेडमी के द्वारा राजधानी रांची के मोरहाबादी में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के चित्र पर फूल माला अर्पित कर जयंती समारोह का आयोजन किया गया एवं मिठाइयाँ बांटी गयी. जयंती समारोह में डा. बब्बू ने कहा कि विशेष रूप से युवाओं एवं छात्र-छात्राओं को लोकनायक से प्रेरणा लेकर निरंतर आगे बढ़ने की जरूरत है क्योंकि इसी में उनका हित तो छुपा ही है साथ ही उनके परिवार, समाज और देश की जरूरत भी यही है.

इस अवसर पर कर्नल आनंद भूषण ने कहा कि लोकनायक के लिये सबसे पहले देश और समाज था जबकि उनके परिवार की प्राथमिकतायें उसके बाद ही थी. अपने संबोधन में जेपी आंदोलन के सेनानी और महावीर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष विजय बर्मन ने कहा कि जयप्रकाश नारायण की कथनी और करनी के बीच कोई अंतर नहीं था. यही बात उन्हें सभी से अलग और विशिष्ट बनाती है.

इस समारोह में लक्ष्य डिफेंस एकेडमी के अनूप यादव, सुनील यादव, संतोष दीपक, रोहित महतो, संदीप यादव, राजकुमार, निखिल गुप्ता, राहुल कुमार, अंजली महतो, दामिनी, दीपा कुमारी, निकिता सिंह, अनीता कुमारी, अभिनव मिश्रा, मनीषा देवी, सुकान्तो मुखर्जी

सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Post a Comment

0 Comments