मजलिस उलेमा झारखंड
ने हज हाउस में वर्कशॉप
का आयोजन किया
वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर समय पर पंजीकरण ज़रूरी: मौलाना साबिर, मुफ़्ती तल्हा
रांची: मजलिस उलेमा झारखंड ने आज हज हाउस रांची में वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन किया। इसमें औकाफ के मुतवल्ली ने भाग लिया। मजलिस उलेमा झारखंड के अध्यक्ष हज़रत मौलाना साबिर हुसैन अल-मुज़ाहिरी और मजलिस उलेमा झारखंड के महासचिव हज़रत मौलाना मुफ़्ती तल्हा नदवी ने बताया कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संपत्तियों को 5 दिसंबर की समय सीमा तक 'उम्मीद पोर्टल' पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। इसी सिलसिले में मजलिस उलेमा झारखंड द्वारा एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। लोगों को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाते हुए, राईन मस्जिद को उम्मीद पोर्टल पर पंजीकृत करके दिखाया गया। उपस्थित लोगों को पोर्टल पर अपलोड करने के बारे में बताया गया। झारखंड वक्फ बोर्ड के मास्टर ट्रेनर और कंप्यूटर ऑपरेटर मुहम्मद वज़ीउल्लाह ने अपलोड करते हुए एक एक चीज को बताते हुए अपने विचार साझा किए। कई लोगों ने वक्फ से संबंधित प्रश्न पूछे। मुहम्मद फैजी, एडवोकेट एके रशीदी, एडवोकेट सरफराज, एडवोकेट सुल्तान, एडवोकेट सोहैब रजा ने जवाब दिए। इस वर्कशॉप में प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को प्रोजेक्टर पर 'उम्मीद पोर्टल' की जानकारी दी और दस्तावेज़ अपलोड करने का तरीका समझाया। मुफ्ती तल्हा नदवी ने कहा कि इस संबंध में वकीलों और विशेषज्ञों की टीम पर एक हेल्प डेस्क भी स्थापित की जाएगी। इसके लिए एक अस्थायी कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखंड वक्फ बोर्ड की अहम भूमिका रही, खासकर मुहम्मद फैजी, एके रशीदी, एडवोकेट सोहैब, एडवोकेट मो शमीम, पत्रकार आदिल रशीद हैं। इस मौके पर मौलाना साबिर हुसैन मजाहिरी, मुफ्ती तल्हा नदवी, मौलाना शरीफ अहसन मजाहिरी, हजरत कारी सोहैब अहमद, मौलाना जियाउल हुदा इस्लाही, मौलाना नजमुद्दीन, मुफ्ती मुहम्मद कमर आलम कासमी, हाजी फिरोज राईन, मेराज गद्दी, मौलाना आसिफुल्लाह, एडवोकेट एके रशीदी, एडवोकेट सरफराज, एडवोकेट सुल्तान, वजीहुल्लाह, मुहम्मद इस्लाम, वहाब दानिश, हाफिज हमजा, पत्रकार आदिल रशीद, मुफ्ती शहाबुद्दीन, मौलाना नोमान, मौलाना सादिक, मौलाना अख्तर, मौलाना इशहाक, मौलाना अलाउद्दीन, मौलाना अब्दुल रहीम, मौलाना दानिश, मुहम्मद नसीम, जुल्फकार अली भुट्टू, मुफ्ती मोहमदुल्लाह, के अलावा लोहरदगा, पलामू, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, खारसावा से कई लोग शामिल हुए।

.jpeg)

0 Comments