जिलेवासियों की सुख-समृद्धि हेतु
मां काली से की मंगलकामना
रांची के डोरंडा स्थित भव्य काली पूजा पंडाल का उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री राकेश रंजन ने संयुक्त रूप से भ्रमण किया।इस दौरान दोनों वरीय पदाधिकारियों ने पूजा स्थल पर पहुंचकर मां काली की आराधना की एवं जिलेवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से मुलाकात कर आयोजन की व्यवस्थाओं की जानकारी ली और समिति द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
भ्रमण के दौरान पूजा समिति के सदस्यों द्वारा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री, वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री राकेश रंजन, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राकेश कुमार को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गाय। वरीय पदाधिकारियों ने पूजा समिति को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित आयोजन हेतु बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर संभव सहयोग प्रदान करेगा ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति एवं भीड़ प्रबंधन की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि पूजा एवं विसर्जन कार्यक्रम ससमय एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हों।
वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश रंजन ने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा की सतत निगरानी रखने, ट्रैफिक नियंत्रण में सावधानी बरतने एवं श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन प्रदान करने के निर्देश दिए।
पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से सभी व्यवस्थाएँ सुचारू रूप से चल रही हैं तथा विसर्जन कार्यक्रम निर्धारित तिथि को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाएगा।
मौके पर नगर निगम, विद्युत विभाग, पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

0 Comments