80 प्रतिशत लोगों की कमाई मार खा चुकी है: इसलिए फीस माफ हो
‘‘देश के साथ-साथ झारखण्ड में भी कोरोना महामारी का प्रभाव पड़ा है इसकी वजह से 80 प्रतिशत लोगों की कमाई मार खा चुकी है ऐसे में तीन माह का फीस और मोटी रकम ऐनुअल चार्ज के रूप में निजी स्कूलों को दिए जाने में अभिभावक सक्षम नहीं हैं इसलिए निजी स्कूल स्वयं पहले करते हुए राहत देः रेहान, रांची झारखण्ड’’

0 Comments