लाॅकडाउन बंद अवधि का एक साथ फीस लेना निजी स्कूलों का उचित नहीं: विक्की खान, कांग्रेस सेवा फाउंडेशन झारखण्ड कोकोडिनेटर, झारखण्ड प्रदेश
‘‘60 दिनों से भी अधिक समय से चल रहे लाॅकडाउन की वजह से झारखण्ड में 80 प्रतिशत लोगों का कारोबार और कमाई ठप है स्थितियां खराब है, ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा बंद अवधि का फीस एवं अन्य शुल्क मोटी रकम के तौर पर मांग किया जाना उचित नहीं है बल्कि निजी स्कूल स्वयं पहल करते हुए अभिभावकों और बच्चों को राहत और रियायत दें: विक्की खान, कांग्रेस सेवा फाउंडेशन झारखण्ड कोकोडिनेटर, झारखण्ड प्रदेश
0 Comments