बीड़ी व्यवसाई से लुटेरों ने झपट्टा मारकर 20 जून को लूटे थे पांच लाख दस रुपए

  बीड़ी व्यवसाई से लुटेरों ने झपट्टा मारकर 20 जून को लूटे थे पांच लाख दस रुपए
पाकुड से नीरज मिश्रा 
की रिपोर्ट
   पाकुड़- गत 20 जून की दोपहर शहर के सबसे व्यस्ततम  हरिणडांगा बाजार में बीड़ी व्यवसायी से पाच लाख 10 हजार रुपए की छिनतई करने वाले दो बाइक सवार लुटेरों में से एक को  पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर एक मिसाल कायम किया है।  साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक सहित उसके पास से लूटी गई कुल रकम में से तीन लाख दस हजार रुपये की बरामदगी भी की है। इसकी जानकारी प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मणिलाल मंडल ने दी।   एसपी मणिलाल मंडल ने बताया कि पीड़ित बीड़ी व्यवसायी स्थानीय एसबीआई की बाजार शाखा से  5 लाख दस हजार  रूपए निकाल कर अपने ऑफिस की ओर जा रहा था कि अचानक बाइक सवार दो लुटेरे ने 26 जून को करीब 1:15 बजे हयात मेडिकल सम्राट होटल के पास से झपट्टा मार कर उसका झोला छीन कर फरार हो गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए पुलिस निरीक्षक सह नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव के नेतृत्व में काफी सक्रियता से टीम गठित कर कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज एवं गुप्त सूचना के आधार पर दोनों संदिग्धों की पहचान कोढ़ा गैंग जिला कटिहार बिहार के सदस्य के रूप में की गई थी। छापामारी दल द्वारा बड़ी ही मशक्कत से गैंग के एक लुटेरा रंजो बाजरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।दूसरे की तलाश जारी है।उसे भी शीघ्र ही दबोच लिया जाएगा।
छापामारी दल में मुख्य रूप से थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव के अतिरिक्त पुलिस अवर निरीक्षक अभिनंदन कुमार सुजल घोष निलेश कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments