अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने पिछले 3 माह में बहुत हीं प्रासंगिक भूमिका निभाई है: नीरज अम्बष्ठ

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने पिछले 3 माह में बहुत हीं प्रासंगिक भूमिका निभाई है: नीरज अम्बष्ठ
अब रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण न केवल रांची बल्कि पूरे झारखण्ड में आंदोलन का रूप ले चुका है: डाॅ. प्रणब कुमार बब्बू
दक्षिण पूर्व रेल प्रबंधक नीरज  अम्बष्ठ, और कायस्थ महासभा अध्यक्ष डाॅ. प्रणव कु० बब्बू एंव अन्य।


    
रांची. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश द्वारा  शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये आज बिरसा चौक, हटिया रेलवे जंक्शन और मणिटोला में दवा का वितरण किया गया.
इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची के मंडल रेल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव तभी संभव है जब अत्यधिक सतर्कता एवं जागरूकता हर हाल में बरकरार रहे. इस संदर्भ में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने पिछले तीन माह में बहुत ही प्रासंगिक भूमिका  निभायी है. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान स्वच्छता, सोशल डिस्टेंस, मास्क का प्रयोग और अपनी जीवन पद्धति को आदर्श स्वरुप में ढालना बहुत जरूरी है. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा जाति-धर्म की सीमा से उठकर सभी के लिये जनहित में काम करने की उन्होंने सराहना की. कार्यक्रम में आम लोगों के मध्य होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण के अवसर पर अपने सम्बोधन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि, वर्तमान दौर में किसी मरीज़ की चिकित्सा से कहीं अधिक महत्वपूर्ण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास है
उन्होंने इस बात पर ख़ुशी व्यक्त की कि अब रोग प्रतिरोधक दवा का वितरण ना केवल रांची बल्कि पूरे झारखण्ड में आंदोलन का रूप ले चुका है और अनेक संगठन इसके लिये सामने आये हैं. यह एबीकेएम के लिये भी संतोष की बात है. डॉ.बब्बू ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव की सटीक दवा या वैक्सिन जबतक उपलब्ध नहीं है तबतक हम सभी की जिम्मेदारी बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कोवीड के कारण संकट के समय अपनी क्षमता का पूरा उपयोग कर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने जाति-धर्म से ऊपर उठकर पूरे समाज के लिये काम किया. महासभा के निर्णयानुसार कोरोना से सुरक्षा के लिये सभी लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये पूरे झारखण्ड में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित  होम्योपैथिक औषधि "आर्सेनिक एल्बम 30" दवा का वितरण पाँच लाख लोगों के मध्य किया जा रहा है और इसी के तहत आज बिरसा चौक, हटिया रेलवे जंक्शन और मणिटोला में दवा का वितरण किया गया और 2800 लोगों को दवा दिया गया जिससे 14 हज़ार  लोगों को सीधा फायदा होगा. आयोजित शिविरों की कड़ियों में यह 60वां और 61वां शिविर था. डॉ.बब्बू ने कहा कि निशुल्क दवा का वितरण निरंतर जारी रहेगा क्योंकि किसी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता के उन्नयन के लिये इस दवा को बेहद प्रभावी माना गया है. 

अवि होमियो हाल एवं झारखण्ड होमियोपैथी एसोसिएशन के डॉ.राजीव कुमार, मन्नत होमियो हाल के राजेश कुमार एवं डॉ.रेशमा बेग़म के सहयोग से आयोजित आज के इन कार्यक्रमो  में आई आर सी एस के ऋषभ सिन्हा, शकीला बेग़म, फरज़ाना खातून, सुलेखा खातून, सीता देवी, रिंकू देवी सहित अनेक लोग विशेष रूप से उपस्थित थे.
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने शरीर की प्रतिरोध क्षमता के उन्नयन के लिये आर्सेनिक 30 एल्बम की अनुशंसा की है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश प्रसाद सिन्हा, विजय दत्त पिन्टू, जयदीप सहाय, आलोक परमार, राकेश रंजन बब्लू, संजय शौर्य, उपेन्द्र कुमार बब्लू, पंकज कुमार सिन्हा, प्रीति सिन्हा, विजय कुमार, सूर्य विकास मिंज, सहित एबीकेएम के अन्य पदाधिकारियों एवं महापरिवार सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.उक्त आश्य की एक प्रेस विज्ञप्ति सूरज कुमार सिन्हा प्रदेश प्रवक्ता, अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा ने दी है

Post a Comment

0 Comments