पुलिस
अधीक्षक गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा सभी पुलिस निरीक्षक के साथ अपराध
नियंत्रण की समीक्षा कर जिले में अवैध खनन व परिवहन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का
निर्देश दिए गए। आपराधिक घटनाओं में संलिप्त व्यक्ति या वैसे अपराधी जो बेल पर है, को चिह्नित कर निगरानी
रखने के निर्देश दिए। अप्रिय घटनाओं का उद्भेदन हेतु पदाधिकारियों के साथ तालमेल
बिठा कर टीम के तहत कार्य करने को कहा तथा सभी चेकपोस्टों पर प्रतिनियुक्त
पदाधिकारियों को कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिए। महोदय के द्वारा जिले में विधि
व्यवस्था को सुदृढ़ बनाते हुए अपराध नियंत्रण हेतु सजग एवं अलर्ट रहने के निर्देश
दिए एवं नियमित वाहनों की जाँच करने, हेलमेट और मास्क पहनने
के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए गए।जिले में कोरोना संक्रमण से भयमुक्त
होकर जिले में सुकून भरी जिंदगी जिलेवासी जी सके ,जिसके लिए पुलिस प्रशासन
24 घंटे मुस्तैद है ।
ज्ञात हो जिले में अब तक सात कोरोना
पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं । पुलिस अधीक्षक
गोड्डा श्री वाई एस रमेश के द्वारा कोरोना
वायरस से संबंधित पुलिस पदाधिकारियों एवं
कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं ताकि विधि व्यवस्था को और भी सुदृढ़ किया जा सके। जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के
बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले की जनता को
संदेश दिए गए कि बिना मास्क पहने,कभी भी बाहर नहीं निकले, इनके लिए पुलिस विभाग के
द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अधिकांश संख्या में लोग जागरूक भी
हुए हैं परंतु प्रत्येक व्यक्तियों को मास्क पहनकर बाहर निकलने की सलाह उनके
द्वारा दी गई। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग को बरकरार रखते हुए लोग बाहर में हाट
बाजार में सामानों अथवा अन्य बस्तुओं की
खरीदारी करेंगे। ताकि कोरोना जैसे भयानक
संक्रमण से बचा जा सके।
0 Comments