30 जून को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा मनाएगी हुल दिवस - श्याम यादव (जिलाध्यक्ष)

30 जून को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा मनाएगी हुल दिवस - श्याम यादव (जिलाध्यक्ष)
 
पाकुड से नीरज मिश्रा की रिपोर्ट

                पाकुड़- झामुमो जिला कार्यालय में नगर कमिटी की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव ने किया । बैठक का मुख्य उद्देश्य 30 जून को हूल क्रांति दिवस मनाने को लेकर था । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकारी नियम को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के तहत कार्यकर्ता मास्क पहनकर ही सिद्धो-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। 50 कार्यकर्ता ही आने का कष्ट करें।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 जून को हूल दिवस मनाया जाएगा।
झामुमो जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष अपने अपने प्रखंड में कार्यक्रम करें। अंग्रेजों के विरुद्ध किए गए विद्रोह को हूल क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है। अंग्रेजों से लड़ते हुए 20 हजार आदिवासियों ने अपनी जान दी। इसके नायक के रूप में सिद्धु कान्हू और चांद भैरव को जाना जाता है। इसी याद के रूप में हूल क्रांति दिवस मनाया जाता है।
बैठक में झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाविबुर रहमान, नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर, संयुक्त सचिव महमूद आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, झामुमो नेता पिंटू सिंह,  झामुमो नेता किशोर भगत, नूर आलम, नगर उपाध्यक्ष वंशराज गोप, नगर सचिव रियाज अंसारी, आफताब अहमद, प्रखंड सचिव पंचलाल यादव, देवानंद टुडू, अकबर अंसारी, विकास साहा, वीरेन्द्र घोष, शाहनबाज इकबाल, मुंशी हांसदा, दुर्गा हांसदा, राजा हांसदा, युसुफ खान, तनवीर हुसैन मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments