कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया है सर्वे/जांच अभियान

कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया है सर्वे/जांच अभियान

पाकुड से नीरज मिश्रा की रिपोर्ट

    पाकुड़- कोरोना संक्रमण को देखते हुए पूरे राज्य में गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान शुरू है। जिले के विभिन्न प्रखंडों में अभियान के तहत बुजुर्गों का स्वास्थ्य जांच किया गया।
पिछले दिनों कुड़ापाड़ा स्थित स्वास्थ्य केंद्र से सिविल सर्जन डा. रामदेव पासवान एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक द्वारा अभियान की शुरुआत की गई थी। 
 कोविड -19 के प्रति जागरूकता लाने व स्वास्थ्य सर्वे करने को लेकर जिले में गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह अभियान किया गया है। तिथिवार कार्यक्रम निर्धारित है। 
यह अभियान सहिया, एएनएम व सीएचओ के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। 
घर - घर जाकर सर्वे करने व फार्म ए भरने का काम किया जा चुका है। इसमें बीटीटी व सहिया साथी के माध्यम से 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की सूची एएनएम व सीएचओ को सौंपी गई थी।  
 40 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों की उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, सांस संबंधी बीमारी, यक्ष्मा के संदेहात्मक मामलों, लीवर की समस्या, मुंह के कैंसर, कुष्ठ रोग, अत्यधिक मोटापा की जांच कीट के माध्यम से की जा रही है। 
अभियान के तहत लक्ष्य के अनुरूप बुजुर्ग व्यक्तियों का स्वास्थ जांच किया गया है। अब अभियान के तहत किए गए कार्यों का प्रतिवेदन जिला को समर्पित किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments