हूल दिवस पर डीसी - एसपी ने वीर शहीद सिदो - कान्हू को किया नमन, दी श्रद्धांजलि
165 वी. हूल दिवस के अवसर पर मंगलवार को सिदो - कान्हू पार्क,पाकुड़ स्थित सिदो - कान्हू की प्रतिमा पर डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी मणिलाल मंडल, डीडीसी राम निवास यादव, एसडीओ प्रभात कुमार, मुख्यालय डीएसपी संजय सिंह, एसडीपीओ अशोक कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया। मौके पर पाकुड़ बीडीओ संतोष कुमार प्रजापति, टाउन थाना प्रभारी समेत अन्य उपस्थित थे।



0 Comments