पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर झामुमो ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन

पेट्रोल, डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर झामुमो ने प्रधानमंत्री का किया पुतला दहन
पाकुड से नीरज मिश्रा 
की रिपोर्ट
   पाकुड़: पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ बृहस्पतिवार को झामुमो ने शहर के बिरसा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव ने कहा की आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट आई है। उसके बावजूद भी यहां पर केन्द्र सरकार एक्साइज ड्यूटी बढ़ा रही है और लोगों को पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से लोगो मे मायूसी हो रही है।
जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कहा कि यहां पर पेट्रोल और डीजल का दाम लगातार बढ़ रहा है, जो कि चिंता का विषय है। मोदी सरकार जनता के जेब में डाका डाल कर अपना खजाना भर रही है। यह झामुमो बर्दाश्त नहीं करेगी। आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में भारी गिरावट आई है। इसलिए यहां पर पेट्रोल-डीजल की कीमत लगभग 40-45 रुपये लीटर होना चाहिए।
झामुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि पेट्रोल और डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए, लेकिन मोदी सरकार जानबूझकर ऐसा नहीं कर रही है। झामुमो इसका पुरजोर विरोध करेगी। अगर सरकार एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल और डीजल में जो लगाया गया है उसे वापस नहीं लेती है तो आगे और भी जोरदार आंदोलन करेगी। 
मौके पर झामुमो जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, नगर अध्यक्ष मनोज ठाकुर, युवा सचिव उमर फारूक, संयुक्त सचिव महमूद आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष मुसलोउद्दीन शेख, झामुमो नेता पिंटू सिंह, नूर आलम, नगर उपाध्यक्ष वंशराज गोप, प्रखंड सचिव पंचलाल यादव, देवानंद टुडू, वीरेन्द्र घोष, शाहनबाज इकबाल, प्रकाश सिंह, अंसार अंसारी, खैरुल सेख, राजा हांसदा, तनवीर हुसैन सैफुद्दीन शेख, राकेश कुमार साहा, पंचानंद रजवार, सुबोध रविदास, सरवन गोंड,  मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments