बिरसा विकास जन कल्याण समिति द्वारा धुमकुड़िया में सिदो-कान्हो, फूलो- झानो पर समस्त झारखण्ड के वीर शहीदों के फोटो पर पुष्प् अर्पित किया गया
News 20: 30 जून को बिरसा विकास जन कल्याण समिति के बैनर तले सामुदायिक भवन सह धुमकुड़िया घर मिसिर गोन्दा कांके रोड में समिति के अध्यक्ष अनिल उराँव के नेतृत्व में हूल दिवस के शुभ अवसर पर आंदोलनकारी क्रांतिकारी सिदोकान्हू ए फूलों . झानो और समस्त झारखंड के वीर शहीदों के फोटो पर पुष्प अर्पित किया गया । साथ ही हूल दिवस के अवसर पर 35 जरूरतमंद दिहाड़ी मजदुरो और असहाय वृद्ध महिलाध्पुरुषो के बीच चावलएदालए और फेस मास्क इत्यादि सामग्री का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष अनिल उराँव ने कहा कि झारखंड के सभी वीर शहीदों का बलिदान ब्यर्थ नही जाने दिया जाएगा । आज के युवा पीढ़ी को वीर शहीदों के सम्मान में खड़े रहने की आवश्यकता है ।और उनके मार्ग पर चलने की आवश्यकता है । वितरण में मुख्य रूप से गोंदा थाना प्रभारी श्री अवधेश ठाकुर सर का सहयोग रहा । मौके पर सन्नी लकड़ा,सुरज मुण्डा,दीपक नायक ,आनन्द उराँव , रमिज अनवर, रौशन कंडुलना , अजय उराँव , संजय लकड़ा, निखिल , कृष्णा , अमितए नितीन , रोहित , प्रकाश, आकाश , सचिन , प्रवीण , अंशु इत्यादि लोग मौजुद थे। अनिल उराँव अध्यक्ष ,बिरसा विकास जन कल्याण समिति , मो०.9771201867

0 Comments