गुमला जिला के 34वें उपायुक्त के रूप में आईएएस
शिशिर कुमार सिन्हा ने प्रभार ग्रहण किया
गुमला जिला के 34वें उपायुक्त के रूप में शिशिर कुमार सिन्हा ने पदभार ग्रहण किया। आज उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के कक्ष में निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन व शिशिर कुमार सिन्हा ने महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते हुए प्रभार सौंपने व ग्रहण करने की प्रक्रिया पूरी की।
पदभार ग्रहण के पश्चात् उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने कहा जिला में षिक्षा, स्वास्थ्य व विकास कार्य करना प्रथम प्राथमिकता है। उन्होंने कहा जिला में शिक्षा, स्वास्थ्य व विकास के कार्य में विशेष ध्यान देते हुए उसमें महत्वपूर्ण सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा कार्यालय द्वारा जिला के विभिन्न पेंशन योजनाओं के लाभुकों को पेंशन की राशि एवं आपूर्ति विभाग द्वारा जनवितरण प्रणाली के तहत् राशन कार्डधारियों को मिलने वाली अनाज ससमय मिले इस पर प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावे उन्होंने कहा कि निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा जिला में प्रारंभ किये गये विभिन्न विकास कार्याें को नियमित रूप से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने जिला के अधिकारियों सहित आम जनों एवं जनप्रतिनिधियों से विकास कार्य में सहयोग की अपेक्षा की।
वही निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन ने कहा गुमला जिला में अपने 02 वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिला वासियों का भरपूर प्यार और सहभागिता मिला। जिसके कारण गुमला जिला में बहुत से कार्याें को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में सहायता मिली। उन्होंने कहा कोरोना वायरस के विरूद्ध जिला के सभी पदाधिकारियों कर्मियों व जिला वासियों ने लड़ाई लड़ने में मदद की। उन्होंने जिला में नवनियुक्त उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा का भरपूर सहयोग करने की अपील करते हुए जिला को विकास के क्षेत्र में आगे लेेकर जाने को कहा। उन्होंने विगत लोकसभा व विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान गुमला जिला के पदाधिकारियों के टीम वर्क व आपसी समन्वय के साथ सफलतापूर्वक कार्य को काफी सराहनीय व महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा गुमला जिला के लोग काफी अच्छे व संयमित हैं। उन्होंने कहा प्रशासनिक सेवा में बहुत सारे कार्य करने की इच्छा होती है आकांक्षा होती है इसमें हमलोग काफी मेहनत करते है काफी चीजें रह जाती है। उन्होंने कहा गुमला जिला कृषि प्रधान जिला है कोई उद्योग धंधा नहीं है जिसके लिए मैंने आजीविका के क्षेत्र में जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कृषि प्रधान होने के कारण आजीविका के क्षेत्र में गुमला जिला में काफी संभावना है।
प्रभार ग्रहण के अवसर पर उपायुक्त शिषिर कुमार सिन्हा, निवर्तमान उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त हरि कुमार केशरी, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, सदर अनुमण्डल पदाधिकारी जीतेन्द्र कुमार देव, स्थापना उप समाहर्ता विद्या भूषण, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी देवेन्द्रनाथ भादुड़ी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अरविन्द कुमार लाल, नजारत उप समाहर्ता सिद्धार्थ शंकर चैधरी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पालिका हातिम ताई सहित विभिन्न जिला स्तरीय/प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी व कर्मीगण मौजूद थे।


0 Comments