विकास योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन और पीएमएवाई की समीक्षा

विकास योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन 

और पीएमएवाई की समीक्षा


     श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची सभागार में आज दिनांक 17 जुलाई 2020 को विभिन्न विकास योजनाओं, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त, रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित इस समीक्षा बैठक में उपविकास आयुक्त, रांची श्री अनन्य मित्तल कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पूर्वी/पश्चिमी, रांची, जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, जिला समन्वयक, एसबीएम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पूर्वी/पश्चिमी रांची, जिला स्वच्छता प्रेरक, एसबीएम रांची, जिला समन्वयक, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), रांची उपस्थित थे। 
बैठक में उपायुक्त, रांची श्री छवि रंजन ने उपस्थित पदाधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन, मनरेगा के तहत चलायी जा रही विकास योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए इन पर फोकस करने को कहा एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये। 
31 जुलाई तक पूरा करें शौचालय निर्माण का कार्य-डीसी 
बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने रांची जिला में शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बचे हुए शौचालयों का निर्माण 31 जुलाई तक पूरा करें। उपायुक्त ने जिले में बालू की उपलब्धता और स्टॉक की समीक्षा कर युद्धस्तर पर शौचालय निर्माण का कार्य करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के उपरांत जियो टैगिंग की जानी है और इसे एमआईएस पर अपलोड करना है, रिपोर्ट और एमआईएस में अंतर नहीं होना चाहिए। 
'ज्यादा से मजदूरों को उपलब्ध करायें जाॅब कार्ड' 
बैठक में जिले में मनरेगा के तहत स्थानीय और प्रवासी मजदूरों को जाॅब कार्ड उपलब्ध कराये जाने की समीक्षा की गयी। उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा स्थानीय और प्रवासी मजदूरों को जाॅब कार्ड उपलब्ध कराये। उन्होंने प्रखंड में उपलब्धता के आधार पर कितने मेशन की आवश्यकता होगी, इसकी रिपोर्ट समर्पित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर मेशन का काम जानते हैं, उनसे काम लें। 
मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं की ली जानकारी 
बैठक में उपायुक्त ने मनरेगा के तहत प्रखंडों में चल रही योजनाओं की प्रखंडवार जानकारी ली। जिन प्रखंडों में स्कीम प्रति पंचायत कम है, उसमें सुधार के लिए बीडीओ को निदेश दिया गया। डीसी ने प्रति पंचायत बनाये जानेवाले पांच रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं सभी राजस्व ग्राम में एक-एक सोक पिट तथा नाडेप की योजना को स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ करने को लेकर भी निदेश दिये। साथ ही उन्होंने पूर्व में ली जा चुकी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सोकपिट निर्माण का लक्ष्य निर्धारित सीमा में पूरा करें। उपायुक्त ने निदेश दिया कि सभी प्रखंड लक्ष्य के अनुरूप मानव दिवस का सृजन करे।बैठक में गढ्ढा खोदो अभियान और टीसीबी (ट्रेंच कम बंड) निर्माण की भी समीक्षा की गई। 
स्वीकृत योजनाओं का शीघ्र करें क्रियान्वयन - उपायुक्त 
बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने सभी प्रखंडों में स्वीकृत योजनाओं का शीघ्र क्रियान्वयन करने का निदेश दिये। साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों सभी पेंडिंग स्कीम का प्रतिवेदन सौंपने को कहा।

Post a Comment

0 Comments