खेलारी, बुढमू: सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कायस्त महासभा द्वारा सघन जागरूकता अभियान
महासभा ने कोरोना काल और लाॅकडाउन में उत्कृष्ट काम किया है: रामटहल चैधरी
कोरोना काल में लाॅकडाउन के अवधि में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बहुत हीं सकारात्मक काम किए हैं: डाॅ. प्रणब कुमार बब्बू
रांची. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश द्वारा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये आज दिनांक 5 जुलाई 2020 को खेलारी, बुढ़मू आदि के सुदूरवर्ती क्षेत्र में अपराह्न ग्यारह बजे से शाम छह बजे तक कोरोना के संदर्भ में सघन जनसम्पर्क किया गया. साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 के साथ ही गमछा, सेनेटाईजर आदि का वितरण किया गया.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रांची के पूर्व सांसद एवं समाजसेवी रामटहल चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिये सभी को जागरूक करना, सभी लोगों तक अधिकतम व सटीक जानकारी पहुँचाना और जरूरतमंद लोगों की मदद करना सबसे अधिक जरूरी है. उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने कोरोना काल और लॉकडाउन में उतकृष्ट काम किया है और सभी सामाजिक संगठनों को इसका अनुशरण करना चाहिये.एक अन्य कार्यक्रम में बुढ़मू में अपने संबोधन में कांके विधानसभा क्षेत्र के विधायक सामरी लाल ने कहा कि कोरोना से बचाव का सर्वप्रमुख उपाय सोशल डिस्टेंस का अनिवार्य रूप से पालन के साथ ही अपने व अपने परिवार के सदस्यों के इम्यून सिस्टम का विकास है.
इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों में अपने विचार व्यक्त करते हुए एबीकेएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि कोरोना काल में सम्पूर्ण लॉकडाउन की अवधि में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने बहुत ही सकारात्मक एवं उल्लेखनीय प्रयास किया है जिससे सभी जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिले. ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम 30 दवा का वितरण एबीकेएम के द्वारा किया जा रहा है. रांची जिले के खेलारी, बुढ़मू आदि के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में एबीकेएम द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये कुल 4355 लोगों को दवा दिया गया जिससे 21775 लोगों को सीधा फायदा होगा. आज के अभियान में खेलारी क्षेत्र के गांव बमने, राय , पुरनी राय, चुरी कोलियरी, डकरा, साईं नगर, बुदूका, गुलजारबाग, बाजार टांड, शांतिनगर, न्यू शांतिनगर, भुइयां धौड़ा, आजादनगर, डामधौड़ा, बहड़ा टोला, बहड़ा तांड, करकटग्राम, बिजुपाडा, मुडमा ग्राम चौक, चामा, चौड़ा आदि अनेक गाँव में ग्रामीणों को व्यापक स्तर पर कोरोना से बचाव की जानकारी दी गयी. आज के विविध कार्यक्रमों में विशेष रूप से पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, कांके के विधायक सामरी लाल, खेलारी प्रमुख सोनी तिग्गा, डीएसपी मनोज कुमार, गिरिधर मिश्रा, बादल तुरी, सरोज चौधरी, बबलू महतो सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने शरीर की प्रतिरोध क्षमता के उन्नयन के लिये आर्सेनिक 30 एल्बम की अनुशंसा की है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, राजीव रंजन सिन्हा, विजय कुमार दत्त पिन्टू, संदीप कुमार सिन्हा, जयदीप सहाय, सूर्य विकास मिंज सहित एबीकेएम के अन्य पदाधिकारियों एवं महापरिवार सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.उक्त अआश्य की एक प्रेस विज्ञप्ति सूरज कुमार सिन्हा प्रदेश प्रवक्ता ने 28जून 2020 को जारी किया है।
0 Comments