समय के साथ अब बहुत सारी सामाजिक संस्थाए जन जागरूकता और जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए सामने आई हैं, यह संतोष की बात है: डाॅ. प्रणब कुमार बब्बू

कोरोना महामारी से बचाव का सर्वप्रमुख उपाय सोशल डिस्टेंस के अनिवार्य रूप से पालन: अविनाश कुमार, अवर निबंधक रांची 
समय के साथ अब बहुत सारी सामाजिक संस्थाए जन जागरूकता और जरूरत मंद लोगों की सहायता के लिए सामने आई हैं, यह संतोष की बात है: डाॅ. प्रणब कुमार बब्बू   

   
अविनाश कुमार अवर निबंधक रांची मास्क के तौर पर गमछा और आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित करते हुए 
डाॅ. प्रणब कुमार बब्बू कायस्त महासभा के प्रदेश अध्यक्ष गमछा और आर्सेनिक एल्बम 30 वितरित करते हुए 
झारखण्ड दस्तावेज नवीस संघ रांची के सदस्य दीपक कुमार साहु 






   रांची. अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, झारखण्ड प्रदेश द्वारा  शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये आज दिनांक 4 जुलाई 2020 को राजधानी के समाहरणालय परिसर, आयुक्त कार्यालय, निबंधन कार्यालय परिसर और कचहरी क्षेत्र में पूर्वाह्न दो बजे से सायं छह बजे तक कोरोना के संदर्भ में सघन जनसम्पर्क किया गया. साथ ही शरीर की प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये दवा के साथ ही गमछा, सेनेटाईजर आदि का वितरण किया गया.
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए रांची के अवर निबंधक अविनाश कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव का सर्वप्रमुख उपाय सोशल डिस्टेंस के अनिवार्य रूप से पालन के साथ ही अपने व अपने परिवार के सदस्यों के इम्यून सिस्टम का विकास है. श्री कुमार ने कहा कि कोरोना काल में सम्पूर्ण लॉकडाउन की अवधि में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने बहुत ही सकारात्मक और उल्लेखनीय काम किया है और सभी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिये.
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा कि समय के साथ अब बहुत सारी सामाजिक संस्थाए जन जागरूकता और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिये सामने आयी है और यह संतोष की बात है. उन्होंने कहा कि अधिकतम जानकारी, सहयोग, सतर्कता और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के साथ सरकारी दिशानिर्देशों के पालन से ही कोई भी कोरोना बीमारी से सुरक्षित रह सकता है.
ज्ञातव्य है कि भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा अनुशंसित  होम्योपैथिक औषधि "आर्सेनिक एल्बम 30" दवा का वितरण एबीकेएम के द्वारा किया जा रहा है.
आज राजधानी के समाहरणालय परिसर, आयुक्त कार्यालय, निबंधन कार्यालय परिसर और कचहरी क्षेत्र में एबीकेएम द्वारा जन जागरूकता अभियान चलाया गया और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिये कुल 1275 लोगों को दवा दिया गया जिससे 6375 लोगों को सीधा फायदा होगा. आज के अभियान से आम लोगों के साथ ही दक्षिणी छोटानागपुर आयुक्त कार्यालय, उपायुक्त कार्यालय, रांची समाहरणलय, निबंधन कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों सहित अधिवक्ता, अधिवक्ता लिपिक सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग लाभान्वित हुए.
रांची डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, झारखण्ड दस्तावेज नवीस संघ एवं अधिवक्ता लिपिक संघ के सहयोग से आयोजित आज के कार्यक्रमों में अजय कुमार सिन्हा, दीपक साहु, ललन प्रसाद, संजय तिवारी, दीनदयाल सिंह, सोनी पाण्डेय, पुष्पा कुमारी, चांदनी श्रीवास्तव, इला रानी सहाय, अनामिका शर्मा, ममता कुमारी, पार्वती कुमारी, मो.वली, एम.ए.आलम, नीतीश सिन्हा, लखपति साहु, एम.पी.गुप्ता सहित अन्य अनेक लोग विशेष रूप से उपस्थित थे.
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने शरीर की प्रतिरोध क्षमता के उन्नयन के लिये आर्सेनिक 30 एल्बम की अनुशंसा की है.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.प्रणव कुमार बब्बू, विजय कुमार दत्त पिन्टू, जयदीप सहाय,  दीपक कुमार सिन्हा, ऋषि कुमार, विजय कुमार, सूर्य विकास मिंज सहित एबीकेएम के अन्य पदाधिकारियों एवं महापरिवार सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
उक्त अआश्य की एक प्रेस विज्ञप्ति  सूरज कुमार सिन्हा प्रदेश प्रवक्ता ने 28जून 2020 को जारी किया है।




Post a Comment

0 Comments