उपायुक्त की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला योजनांतर्गत स्वीकृत एवं संचालित योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न

उपायुक्त की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला

 योजनांतर्गत स्वीकृत एवं संचालित 

योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न



     उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत स्वीकृत एवं संचालित योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु बैठक का आयोजन आईटीडीए भवन के सभागार में किया गया।
400 पॉल्ट्री ईकाईयों का अधिष्ठापन कार्य के प्रगति की समीक्षा
बैठक में सर्वप्रथम गुमला जिलांतर्गत 400 पॉल्ट्री ईकाई के अधिष्ठापन योजना में संचालित तथा अबतक किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें बताया गया कि माह जुलाई 2020 तक प्रदान संस्थान द्वारा रायडीह, पालकोट, घाघरा तथा सदर प्रखंड में 220 पॉल्ट्री ईकाई के अधिष्ठापन का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें से मात्र 55 ईकाईयों में कार्य पूर्ण किए गए हैं। वहीं 220 परिवारों (लाभुकों) में से केवल 10 परिवारों का ही बैंक द्वारा सीसी लिंकेज का कार्य पूर्ण किया गया है। इसपर उपायुक्त ने असंतोष जताते हुए प्रदान संस्थान को कार्यादेश देने तथा अगले 15 दिनों के अंदर 220 परिवारों (लाभुकों) का सीसी लिंकेज का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करते हुए सभी अपूर्ण कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं 400 पॉल्ट्री ईकाई में से 180 पॉल्ट्री ईकाईयों का अधिष्ठापन जेएसएलपीएस के माध्यम से किया जाना है। जिसमें अबतक एक भी कार्य पूर्ण नहीं किए गए हैं। इसपर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए जेएसएलपीएस को 01 माह के अंदर बैंक लिंकेज तथा सभी 180 ईकाईयों में शेड निर्माण के कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।
जिले के 25 विद्यालयों में साईन्स लैब का अधिष्ठापन कार्य की समीक्षा
बैठक में जिले के 25 विद्यालयों में साईन्स लैब के अधिष्ठापन कार्य की समीक्षा की गई। विदित हो कि 15 विद्यालयों में नूर सोशल एण्ड एजुकेशन सोसाईटी रामगढ़ तथा 10 विद्यालयों में कश्यप इन्टरप्राईजेज द्वारा साईन्स लैब के अधिष्ठापन का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें नूर सोशल एण्ड एजुकेशन सोसाईटी रामगढ़ द्वारा निर्धारित लक्ष्य 15 विद्यालयों के विरूद्ध 05 व कश्यप इन्टरप्राईजेज द्वारा 10 में से 03 विद्यालयों में साईन्स लैब के अधिष्ठापन का कार्य पूर्ण किया गया है। उपायुक्त ने अपूर्ण कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को गंभीरता से लेने तथा 15 दिनों के अंदर साईन्स लैब अधिष्ठापित कर उक्त लैब्स में पर्याप्त लैब ईक्विपमेंट्स की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने अगले 15 दिनों के अंदर कार्य पूर्ण नहीं करने पर दोनों एजेन्सियों को ब्लैकलिस्ट कर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
जिले के 50 विद्यालयों में पुस्तकालय निर्माण कार्य की समीक्षा
बैठक में उपायुक्त ने गुमला जिले के 50 विद्यालयों में पुस्तकालय निर्माण कार्य की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 50 विद्यालयों में से 01 सदर प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय ढिढौली में सामुदायिक पुस्तकालय की अधिष्ठापना सर्वहिते संस्थान नई दिल्ली द्वारा किया गया है। वहीं नूर सोशल एण्ड एजुकेशन सोसाईटी द्वारा 15 में से 03 विद्यालयों में पुस्तकालय निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसपर उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए अगले 15 दिनों के अंदर पुस्तकालय का निर्माण कर पुस्तकालय में विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन हेतु आवश्यक पुस्तक-पुस्तिकाएं एवं अन्य पाठन सामग्री का संधारण करने का निर्देश दिया। 
जिले के 60 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने संबंधी कार्यों की समीक्षा
बैठक में उपायुक्त ने जिले के 60 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रो के रूप में विकसित किए जाने की समीक्षा की। विदित हो कि 60 में से 30 आंगनबाड़ी केंद्रों को सेव द चिल्ड्रेन एजेन्सी द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें सेव द चिल्ड्रेन एजेन्सी द्वारा बताया गया कि पूर्व में 05 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने का कार्यादेश दिया गया था। जिसमें से 03 सिसई प्रखंड के ग्राम मुरगु नागफेनी बाजार टांड़, निमडा तथा भदौली ग्राम के ढाढा में आंगनबाड़ी केंद्रों के आधारभूत संरचनाओं समेत नवीकरण एवं रंगरोगन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। वहीं 60 में से अन्य 30 में विकास भारती बिशुनपुर द्वारा मॉडल आंगबाड़ी केंद्र के रूप में विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसमें से अबतक 06 में ही कार्य पूर्ण किए गए हैं। उपायुक्त ने कार्य में गति लाते हुए अगले 01 माह के अंदर अपूर्ण कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही तयसमसीमा के अंदर कार्य पूर्ण नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया।
उपस्थिति
बैठक में उपायुक्त गुमला शिशिर कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी हैदर अली, एडीएफ शीर्षक मोहन्ती, डीपीएम जेएसएलपीएस मनीषा सांचा सहित विभिन्न कार्यकारी एजेन्सियों के प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments